अमरावती

शैक्षणिक प्रबोधन विचारमंच की ओर से

राजेंद्र दिक्षित राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/ दि. 8 -पंचायत समिति के अंतर्गत जि.प. उच्च प्रा. विद्यालय कठोरा (बु.) में कार्यरत सहायक शिक्षक व महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठना मुंबई-32 जिला शाखा अमरावती के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित को शैक्षणिक प्रबोधन विचारमंच अमरावती व्दारा राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शैक्षणिक प्रबोधन विचारमंच अमरावती की ओर से अपने जीवन में शैक्षणिक, सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में योगदान दिया उनके लिए राज्य के हर जिले के कलावंत प्रतिभाशाली शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आदर्श शिक्षक राज्यस्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष यह पुरस्कार राजेंद्र दिक्षित को मिला.
गटशिक्षणाधिकारी वसंत मनवरकर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागृह में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में पंस अध्यक्ष संगीता तायडे, मिलिंद तायडे,गटशिक्षण अधिकारी नितिन उंडे, गुणवंत वरघट, जयश्री तंवर, पी.बी. इंगले, जिलाध्यक्ष प्रकाश मोहोड, कक्ष अधिकारी संजय राठी, पंकज गुल्हाने, उमेश गोदे, राजेश गाडे, दिनेश हेडा, प्राचार्य सुधीर महाजन आदि मान्यवरों की उपस्थिति में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया.कार्यक्रम में अमरावती जिले सहित नागपुर, मुंबई, पुणे, बीड,भंडारा,बुलढाणा, जालना,औरंगाबाद,नासिक, अकोला, यवतमाल, वाशिम, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, सोलापुर और मेलघाट आदि जिले के आदर्श शिक्षक व गुणवंत शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक रा.ना. गावंडे ने, संचालन वैशाली वर्‍हाडे ने किया. यह पुरस्कार मिलने पर म.रा.अपंग कर्मचारी मुंबई-32 जिला शाखा अमरावती के जिला सचिव किशोर मालोककर, जिला कार्याध्यक्ष चंद्रकांत मामनकर, युवरात थोरात, शालिनी बोरखडे, कपिल हडाले आदि ने राजेन्द्र दीक्षित को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button