अमरावती

वंचित बहुजन आघाडी की ओर से श्रध्देय बालासाहब का जन्मदिन मनाया

वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान चलाया तथा मिठाई एवं मास्क का वितरण किया गया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१०- श्रध्देय बालासाहब के जन्मदिन के अवसर पर आज १० मई को भीमटेकडी परिसर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संपूर्ण राज्य में स्वाभिमान दिवस के रूप में बालासाहब का जन्मदिन उत्साह से मनाया जाता है. इस अवसर पर डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को हार्रापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. सुबह भीमटेकडी का परिसर स्वच्छ किया गया. इसके साथ ही स्थानीय नागरिक व महिलाओं के हाथों वृक्षारोपण किया गया. वंचित के कार्यकर्ता तथा नागरिको को मास्क वितरण करके मिठाई दी गई. अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम संबंध में अपने मनोगत व्यक्त किए.
इस अवसर पर आनंद इंगले, एड. सिध्दार्थ गायकवाड, सुरेश तायडे, मंगेश कनेरकर, प्रमोद राउत, अनिल वानखडे, श्रीधर खडसे, अनिल फुलझेले, गोपाल ढेकेकर, विजय डोंगरे, बालासाहब गारोडे सागर शहारे, मंगेश बनसोड, विकी मेश्राम, अमृतराव इंगले, किशोर तायडे, सतीश मेश्राम, धम्मपाल पिलावल, कल्पना तायडे, अनिता बनसोड, लता तायडे, सुप्रिया खोब्रागडे, लता मेश्राम, रायबोले ताई, आशा मेश्राम, विजय सवई, छोटु भाउ, पंडित कापसे, शीतल तायडे, राज तानोडकर, मिलिंद दामोधरे, संदीप भालाधरे, दिपक मेटांगे, सुनील नागदेवते, शेशनाग गजभिये, मिलिंद वर्धे, सुमेध गणेश, शिलवंत खिराले, सुमित मानकर, सचिन वैभव, किरण गुडधे, आदि अनेक वंचित बहुजन आघाडी अमरावती शहर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button