अमरावती/ दि.31– विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से विदर्भ की सीमा पर रास्ता रोको आंदोलन लिया जा रहा है. यह रास्ता रोको आंदोलन रविवार 4 फरवरी को ठीक 1 बजे किया जायेगा. इसके लिए जगह पर बैठक ली जायेगी. यह बैठक अमरावती में बाबूजी ताजने सभागृह में 28 फरवरी को ली जायेगी तथा चांदुर बाजार में 29 फरवरी को भी बैठक ली जायेगी. इस बैठक में बहिरम में रास्ता रोको आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में जनता सहभागी हो . इस उद्देश्य से निर्णय लिया गया. चांदुर बाजार की बैठक में भी गांव-गांव बैठक लेकर विदर्भ में होनेवाले अन्याय की जानकारी आम जनता तक पहुंचाकर रास्ता रोको आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में जनता में होने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया. अमरावती की बैठक में रियाज खान, डॉ. विजय कुबडे, प्रकाश लढ्ढा, अनिल वानखडे, अशोक हांडे, मनोज पोपटानी, लक्ष्मणराव वानखडे, विजय मोहोड, बंडू तिडके, प्रा. प्रवीण विधले, सतीश प्रेमलवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चांदुरबाजार की बैठक में जिलाध्यक्ष राजेंद्र आगरकर, अध्यक्ष दिगंबर चुनडे, रियाज खान, सुनील देशमुख, आशीष औतकर, तुषार गणेशर, अमन ठाकरे, सुबोध हिंगणे, सुरेश कुरलकर, सूरज देशमुख, गजानन इंगोले, धनंजय भाकरे, शंकरराव चिंचोलकर, अशोक ठाकर, मनोज डोंगरे, विक्रम शिरभाते, बंडूभाउ डावरे, नाजूकराव किटुकले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.