अमरावती

जन्मदिन पर एड. प्रशांत देशपांडे का सुष आसरा फाउंडेशन ने किया सत्कार

अमरावती/ दि.14– महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन के अध्यक्ष महाराष्ट्र ऑलोम्पिक के सहसचिव अमरावती बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शहर के प्रसिध्द वकील एड. प्रशांत देशपांडे के जन्मदिन पर सुष आसरा फाउंडेशन की अध्यक्ष निशा चौबे व पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर केक काटते हुए जन्मदिन मनाया.
सुष आसरा फाउंडेशन यह एनजीओ अपना सामाजिक फर्ज निभाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते है. प्रेरणादायी व्यक्तियों का सत्कार कर उसके व्दारा समाज में आदर्श सामने रखने का कार्य भी संस्था व्दारा किया जाता है. इससे समाज प्रबोधन निर्माण कर सक्रीय आदर्श व्यक्तिमत्व के कर्तव्य को देखा जाता है. इसी उपक्रम के एक भाग के रुप में एड.प्रशांत देशपांडे के जन्मदिन पर सत्कार किया गया. इस समय संस्था की अध्यक्षा निशा चौबे, सारिका मिश्रा, नमिता तिवारी, मनिषा तिवारी, संचिता दुबे, नंदीता मिश्रा आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button