अमरावतीमुख्य समाचार

जिला नियोजन समिति पर

2 विधिमंडल सदस्य, 13 विशेष निमंत्रित नियुक्त

* विधायक खोडके व वानखडे समेत विभिन्न मान्यवरों का चयन
* सरकार के नियोजन विभाग का निर्णय
अमरावती/दि.4– अमरावती जिला नियोजन समिति पर 2 नाम निर्देशित व 13 विशेष निमंत्रित सदस्यों की नियुक्तियां की गई है. राज्य सरकार के नियोजन विभाग ने संबंधित निर्णय जाहीर किया. जिला नियोजन समिति मेें विधिमंडल सदस्यों में से विधायक सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे का चयन किया गया है. जिला नियोजन समिति का ज्ञान रहने वाले नाम निर्देशित सदस्य पद पर पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप व शिवसेना नेता राजेश वानखडे की नियुक्ति की गई है. इसी प्रकार विशेष निमंत्रित सदस्य के रुप में हरिभाउ मोहोड, विलास इंगोले, गिरीष कराले, सतिश हाडोले, सुनिल खराटे, दिनेश बूब, मुजफ्फर हुसैन शेख रहेमत उल्ला, मो. सईद मो. सादीक, संतोश महात्मे, भास्कर ठाकरे व प्रशांत डवरे का चयन किया गया है. नियोजन विभाग के उपसचिव सं.ह. धुरी ने संबंधित निर्णय जाहीर किया.
जिले के विकास का नियोजन की जिम्मेदारी निभाने वाले जिला नियोजन समिति में जिले भर के नेताओं को स्थान दिया गया है. संबंधित नियुक्तियां करते वक्त विधिमंडल सदस्यों मेें से 2 नाम निर्देशित सदस्य, जिला नियोजन का ज्ञान रहने वाले 2 नाम निर्देशित सदस्य व सामान्य जिला नियोजन समिति के क्षेत्र निवासी व जिला नियोजन का अनुभव रहने वाले 11 व्यक्तियों की विशेष निमंत्रित सदस्य के रुप में नियुक्ति की गई है. कुल 15 सदस्यों का चयन जिला नियोजन समिति पर किया गया है. अपने कार्यकाल में जिले में विभिन्न विकास कार्यों का नियोजन कर उन्हें पूर्ण करने की जिम्मेदारी नियुक्त सदस्यों को निभानी है.

Back to top button