ऑन ड्यूटी टीसी ने मालगाडी से कटकर की आत्महत्या
घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या किए जाने की वजह आई सामने

मुर्तिजापुर/दि.1 – आए दिन होनेवाली घरेलू कलह की वजह से व्यथित रेलवे टिकट निरीक्षक सुमेध मेश्राम ने कल 31 मार्च की रात 8 से 8.30 बजे के दौरान मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रहते समय मालगाडी के नीचे कटकर अपनी जान दे दी. पता चला है कि, घरेलू कलह को लेकर टिकट चेकर सुमेध मेश्राम के खिलाफ पुलिस शिकायत भी हुई थी. जिसके चलते मुर्तिजापुर शहर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. लेकिन उस समय ड्यूटी शुरु रहने के चलते उन्हें ड्यूटी खत्म होने के बाद गिरफ्तार किया जाना था. ऐसे में अपने खिलाफ होनेवाली गिरफ्तारी की संभावित कार्रवाई से पहले ही टीसी सुमेध मेश्राम ने खुद को मालगाडी के सामने झोंक दिया और मालगाडी के नीचे कटकर अपनी जान दे दी.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय टीसी सुमेध मेश्राम 31 मार्च की शाम प्लेटफॉर्मव क्रमांक 1 पर अपनी ड्यूटी हेतु तैनात थे, तभी उन्होंने मुर्तिजापुर से भुसावल की ओर जा रही तेज रफ्तार मालगाडी के सामने छलांग लगा दी. जिसकी वजह से मालगाडी की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई तथा उनका क्षतविक्षत शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन व पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, घरेलू कलह के चलते सरकारी कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए याने की यह विगत दो दिनों के दौरान दूसरी घटना है. इससे पहले अकोला जिले की तेल्हारा तहसील में एक पटवारी ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. वहीं अब मुर्तिजापुर में टिकट चेकर ने रेलवे के नीचे कटकर अपनी जान दी है. ऐसे में इन दोनों घटनाओं को लेकर अकोला जिले में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है.