हनुमान जयंती पर जहांगीरपुर में दर्शन के लिए उमडा जनसागर
मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों व रोशनाई से सजाया

* रविवार तक चलेगा यात्रा महोत्सव
अमरावती/दि.14– हर साल की तरह इस साल भी महारूद्र मारूति मंदिर जहांगीरपुर में हनुमान जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के लिए राज्य भर से भाविक भक्तों ने रात 3 बजे से दर्शन के लिए कतारें लगाई. दिनभर 1 लाख से अधिक हनुमान भक्तों ने दर्शन लिया. रविवार 20 अप्रैल तक यात्रा महोत्सव चलेगा. हनुमान जयंती के दूसरे दिन रविवार को भी दर्शन के लिए हनुमान भक्तों का जनसागर यहां उमडा. भक्त निवास में भाविकों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. हनुमान जयंती के दिन देर रात 1 लाख भाविकों ने महाप्रसाद का लाभ लिया, ऐसी जानकारी मंदिर प्रशासन द्बारा दी गई.
राज्यभर के भाविकों का श्रध्दा स्थान जहांगीरपुर के हनुमान मंदिर का आध्यात्मिक दृष्टि से अनन्यसाधारण महत्व हैं. हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, गुब्बारों और रोशनाई से सजाया गया था. भाविकों ने कतार में लगकर दर्शन किए और महाप्रसाद का भी लाभ लिया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी चाक चौबंद बंदोबस्त लगाया था. मंदिर संस्थान द्बारा भी भाविकों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी. विशेषत: कडी धूप से भाविकों को बचने के लिए नेट का पंडाल लगाया गया था. इतना ही नहीं अमरावती, कुर्हा और जिले के अन्य स्थानों से भाविकों के लिए नि:शुल्क बससेवा भी उपलब्ध करवाई गई थी.
श्री हनुमान जयंती पर श्री क्षेत्र जहांगीरपुर में हजारों भाविक आते हैं. मंदिर परिसर में यात्रा का भी आयोजन किया जाता है. यात्रा में खाने पीने की दुकानों सहित बच्चों के लिए खिलौने और गृहणियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी लगती है. कुर्हा की जय मावली बस सर्विस की ओर से दिगंबर दमायें, सुभाष दमायें द्बारा भाविकों के लिए नि:शुल्क बससेवा उपलब्ध करवाई गई थी. जिसका लाभ भाविकों ने लिया.
* गांव को यात्रा का स्वरूप
जहांगीरपुर में हनुमान जयंती महोत्सव के निमित्त गांव को यात्रा का स्वरूप आ जाता है. यह यात्रा महोत्सव 20 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान 4 लाख भाविक दर्शन करेंगे. ऐसी संभावना मंदिर संस्थान द्बारा जताई गई. यात्रा में विविध वस्तु, खाद्य पदार्थ, ठंंड पेय, घर की सजावट की वस्तुएं महिलाओं के प्रसाधन, आभूषण, बर्तन आदि की दुकानें लगाई गई है. भाविक बडे प्रमाण में खरीदी भी कर रहे हैं. े
* भाविकों के लिए ठंडी छाछ व नाश्ते का वितरण
स्थानीय सब्जी व्यापारी द्बारा व युवा मित्र परिवार द्बारा श्री क्षेत्र जहांगीरपुर के हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले भाविकों के लिए कुर्हा से मार्डा रास्ते पर व हुनुमान मंदिर परिसर में ठंडी छाछ और नाश्ते का वितरण किया गया. जिसमेंं रूपेश टिंगणे, नितिन दारोकार, सतीश वसूले, मनोहर चिरडे, संजय भक्तें, सोमेश्वर दूधे, सागर निमकर, अक्षय टिंगणे, गजानन मेश्राम, नितिन भगत, चेतन चिरडे, श्रीकृष्ण चिरडे, सुयश भक्ते, राजू दारोकार, भगवंत मेश्राम, प्रकाश बिरौले, निखिल टिंगणे, स्वप्निल बेहरे ने सहयोग दिया.