अमरावती

1 जनवरी को लाखों भीम सैनिक देंगे मानवंदना

भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ

* लार्ड बुध्दा त्रिवार वंदन संघ का आयोजन
अमरावती / दि. 11 लार्ड बुध्दा त्रिवार वंदन संघ द्बारा आगामी 1,2 और 3 जनवरी का यहां के साइंसकोर मैदान पर भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ मानवंदना कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें लाखों लोग उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन सोमवार 1 जनवरी को दोपहर 4 बजे होगा. सैनिक फेडरेशन के 50 पूर्व सैनिक बुलेट बाइक पर सवार होकर मानवंदना देंगे, ऐसी जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक कैलाश मोरे और अन्य ने दी. सचिन तायवाडे, धाकडे, धनंजय गुलदेकर, शिवा प्रधान, समाधान वानखडे, सतीश देशमाने, प्रकाश खरूले, विनायक दूधे, वियय मुंदाने, किशोर सरदार, शेख नवसाद, धवने, बालासाहब वाकोडे, प्रतिभा वानखडे, मोनिका कोकने, शोभा सियाले, प्रमोद धाकडे, सुशील नागदिवे आदि अनेक की उपस्थिति रही.

* नॉन स्टॉप बुध्द भीम गीतों का कार्यक्रम
मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि भीमा कोरेगांव युध्द और सिध्दनाथ महार के 12 वें वंशज मिलिंद इनामदार सरकार कलंबी की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. 28 नॉनस्टॉप बुध्द भीम गीतों के कार्यक्रम में अर्चना मोहिते मुंबई, तुषार सूर्यवंशी सप्त खंजेरीवादक, पुरूषोत्तम खांडेकर प्रबोधनकार, इंजी. पवन दवंडे सप्त खंजेरीवादक, कुणाल दराले औरंगाबाद, अरविंद मोहिते मुंबई, अजय देहाडे औरंगाबाद, योगेश पवार मुंबई, सुशीला गांगुर्डे, अशोक निकालजे मुंबई, कुणाल वराले प्रस्तुति देंगे. देश- विदेश से लोग इस कार्यक्रम हेतु आ रहे हैं. विविध समितियां बनाई गई है. जिनमें मान्यवर पुरूष और महिलाओं का समावेश है. सभी रात दिन मेहनत कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button