अमरावतीमहाराष्ट्र

महावीर जयंती पर जैन बंधुओं ने दिया अहिंसा परमो धर्म का संदेश

शहर के भाजीबाजार, अंबापेठ और बडनेरा शहर सहित जिले की सभी तहसीलो में निकली भव्य शोभायात्रा

* विविध झांकियों ने शहरवासियों को किया आकर्षित
* शोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाओं द्वारा भगवान महावीर के लगाए जयघोष से अंबानगरी गूंज उठी
* शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
* जैन बंधुओं द्वारा श्रद्धालुओं को शरबत, पेयजल व प्रसाद का किया गया वितरण
अमरावती /दि. 22– रविवार 21 अप्रैल को जैन समाज के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव निमित्त अमरावती-बडनेरा शहर सहित जिले की सभी तहसीलो में जैन बंधुओं द्वारा सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जैन समाज बंधु बडी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा में विविध आकर्षक झांकियों से शहरवासी मंत्रमुग्ध हो गए. शोभायात्रा के जरिए जैन श्रावक-श्राविकाओं ने नागरिकों तक अहिंसा परमो धर्म का संदेश पहुंचाया. शहर में शोभायात्रा भाजीबाजार जैन मंदिर से तथा अंबापेठ श्री वर्धमान श्रावक संघ स्थानक व बडनेरा शहर के जैन स्थानक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. भगवान महावीर स्वामी के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जैन बंधुओं सहित नागरिकों ने पेयजल की व्यवस्था कर रखी थी. साथ ही शरबत व प्रसाद का भी वितरण किया गया.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजीबाजार स्थित जैन राजीबाई मंदिर से सुबह 7 बजे बडे ही हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में ओसवाल बहुसंघ द्वारा भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाती हुई काफी आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई थी. साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमा को काफी आकर्षक रुप से रथ में विराजमान कर सजाया गया था. जिसमें भगवान महावीर की छह मासी तपस्या करनेवाली सरला लुनिया विराजमान थी. यह शोभायात्रा भाजीबाजार से रवाना होकर सराफा बाजार, जवाहर गेट से गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक स्थित कीर्तीस्तंभ पर पहुंची. जहां समस्त जैन समाज बंधुओं हर वर्ष की तरह महावीर जयंती के अवसर पर आरंभ होनेवाले स्व. पद्माबाई पारसमल चोरडिया की स्मृति में आयोजित महावीर प्याऊ के शुभारंभ में शामिल होकर कीर्तीस्तंभ पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल नागरिकों को डॉ. रविंद्र चोरडिया परिवार की ओर से आईस्क्रिम का वितरण किया गया. प्रभात चौक में अभिनंदन बैंक की तरफ से सूखे मेवे का वितरण किया गया. इसी तरह जरुरतमंदो के लिए श्री दादा गुरुदेव उपासिका ग्रुप द्वारा विचक्षण आरोग्य धाम में एक मोतीयाबिंद ऑपरेशन का लाभ चष्मा सहित महावीर जयंती के अवसर पर उपलब्ध कराया गया. शोभायात्रा में युवक से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी जैन बंधू सफेद वस्त्र में तथा श्राविकाएं लाल साडियां परिधान किए हुए थी. सभी श्रावक-श्राविका भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्म का संदेश देते हुए भजन करते जा रहे थे. भगवान महावीर के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. शोभायात्रा के दौरान गांधी चौक पर जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाऊंडेशन द्वारा शितपेय का वितरण किया गया. साथ ही राजकमल चौक पर जय जैनम परिषद द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. श्याम चौक में ओसवाल नवयुवक संघ द्वारा पेयजल का वितरण किया गया. शोभायात्रा का जैन श्वेतांबर बडा मंदिर बर्तन बाजार में समापन हुआ. शोभायात्रा में नीतू गोलछा, अनिता भंसाली, ममता चोरडिया, अनिता चोरडिया, रुपा भंसाली, सोनल चोपडा, राखी गांधी, केयूरी बाफना, रसिला, भावना दोशी आदि द्वारा भगवान महावीर के भजन प्रस्तुत किए गए. बडा जैन मंदिर पर शोभायात्रा का समापन होने पर प्रसादीका वितरण किया गया. कार्यक्रम के संयोजक भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक स्वामी वात्सल्य फाऊंडेशन की ओर से राजेश चोरडिया, गौतम चोपडा, महेंद्र भंसाली, हरीश खिवसरा, सुगनचंद बोथरा, मांगीलाल गोलछा, विजय बुच्चा, भिकमचंद सिंघवी, निकम मुणोत, अंकिता बंबोरिया, जितेंद्र गोलछा, विजय बोथरा, विमलेश छाजेड, प्रकाश कटारिया, मोनू कोचर, प्रवीण कोचर, प्रमोद बोथरा, सुरेश साबद्रा, लिलमचंद लुनिया, राजेंद्र भंसाली, हरीश गांधी, रमेश कटारिया, सुशिला गोलछा, सुरेश साबद्रा, प्रवीण चोरडिया, राजेश भंसाली, श्रेणिक बोथरा, रोहित वेद, हरीश सामरा, प्रवीण भंसाली, क्षितिज शाह, राहुल भंडारी, अजय भंसाली, सौरभ गोलछा, रमेशचंद्र गोलछा, विमलेश छाजेड, प्रकाश कटारिया सहित सकल श्वेतांबर जैन समाज के नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए थे.

* अंबापेठ वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ ने हर्षोल्लास से निकाली शोभायात्रा

अमरावती शहर के अंबापेठ स्थित वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ की तरफ से महावीर जयंती के अवसर पर रविवार को सुबह 7 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई. समाज के प्रतिष्ठित नागरिक गजेंद्र देसाई परिवार के निवासस्थान से निकाली गई इस शोभायात्रा में श्रावक सफेद वस्त्र में तथा श्राविकाएं लाल साडियां परिधान किए हुई थी. ‘अहिंसा परमो धर्म की जय, जिनशासनम जयते…’ सहित भगवान महावीर के संदेश के विविध फलक हाथों में लिए सभी ने इस अवसर पर अहिंसा परमो धर्म का संदेश शहरवासियों को दिया. शोभायात्रा शुरु होने से पूर्व देसाई परिवार की तरफ से सभी को तिलक लगाकर प्रभावना अर्पित करते हुए उनका उत्साह के साथ स्वागत किया. शहर के प्रतिष्ठित चंद्रकांतभाई दामाणी की ओर से जैन दर्शन के शुभचिन्हों से सुसज्जित पीले रंग के दुपट्टे समाजबंधुओं को प्रदान किए गए. शोभायात्रा में बच्चे और युवाओं ने आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया और शहरवासियों को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. जैन धर्म के उंचे अष्टमंगल के प्रतिक लेकर युवाओं की सेना एकतरह से मंगलता का संदेश दे रही थी. अर्हम युवा सेवा ग्रुप व वर्धमान सुशील महिला मंडल ड्रेसकोड के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए थे. शोभायात्रा बडेही अनुशासनबद्ध तरिके से निकाली गई. यह शोभायात्रा अंबापेठ के देसाई परिवार के निवासस्थान से शुरु होकर जैन स्थानक से होते हुए बाहेती हॉस्पिटल से राजकमल चौक पहुंची. पश्चात श्याम चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचने पर कीर्तीस्तंभ पर सभी ने अभिवादन किया और स्व. पद्माबाई पारसमल चोरडिया की स्मृति में शुभारंभ हुए महावीर प्याऊ के पास भगवान महावीर की कृपा से सभी जीवों का मंगल हो, ऐसी विश्वमंगल की भावना और प्रार्थना की गई. शोभायात्रा रॉयली प्लॉट पहुंचने पर वर्धमान स्थानकवासी गुजराती जैन युवक मंडल द्वारा श्रावक-श्राविकाओं को सूखा मेवा और मिल्क शेक का वितरण वितरण किया गया. सभी भाविको ने संघ जोशीले युवाओं की अनुमोदना की. पश्चात यह शोभायात्रा सतीधाम मंदिर से पास से होते हुए अंबापेठ स्थित वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ पहुंचकर समाप्त हुई. जहां सभी भाविकों का श्री संघ के मंत्री कल्पेश देसाई द्वारा स्वागत किया गया. पश्चात अर्हम सेवा ग्रुप द्वारा वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के वरिष्ठ सदस्यों को मंच पर आमंत्रित किया गया. जिसमें संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष जयंतभाई कामदार, हरिशभाई लाठिया, महेशभाई कोठारी, सुधीरभाई शाह, चंद्रकांतभाई दामानी, अजयभाई मांडविया, परेशभाई मांडविया, भूषणभाई पडिया, मयूर कामदार, श्री संघ के अध्यक्ष विपिनभाई कोठारी, उपाध्यक्ष भरतभाई भायाणी, कोषाध्यक्ष परेशभाई शाह, मंत्री कल्पेशभाई देसाई, अजयभाई दोशी, प्रफुलभाई गोसालिया, अर्हम युवा सेवा ग्रुप के निमेशभाई सांंगाणी, विकासभाई देसाई, गिरीश देसाई, भव्य धुआविया, धोराजीवाला, जयेश कोठारी आदि के करकमलो से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा राष्ट्रसंघ परम गुरुदेव नम्रमुनी महाराज साहब की प्रेरणा से भगवान महावीर की करुणा के गुणो पर चिटीयों के भोजन के लिए अर्हम एंड स्पॉटस् नूतन प्रकल्प का लोकार्पण किया गया. जिसमें चिटीयों को भोजन करवाने की डिबीयां सभी को अर्पण की गई. इस अवसर पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री संघ द्वारा ड्रायफूट पैकेट की प्रभावना की गई. अर्हम ग्रुप द्वारा जरुरतमंद लोगों को लड्डू का वितरण किया गया. साथ ही प्रफुलभाई व स्मीता मेहता द्वारा युनिर्वसल नमस्कार महामंत्र लेखन का नया प्रकल्प भाविकों को दिया गया. इसी तरह भूषण पडिया द्वारा गुजराती भाषा के महत्व को दर्शाते हुए गुजराती सिखने के लिए नि:शुल्क क्लास के प्रारंभ होने की जानकारी इस अवसर पर दी गई. महावीर जयंती के अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, वर्धमान सुशीला महिला मंडल, अर्हम युवा सेवा ग्रुप, लुक एंड लर्न जैन ज्ञान धाम, वर्धमान युवक मंडल, ब्राह्मी बहु मंडल के श्रावक-श्राविकाएं बडी संख्या में उपस्थित थे. कुल मिलाकर महावीर जयंती का महोत्सव जैन बंधुओं द्वारा बडेही धुमधाम के साथ मनाया गया.

* बडनेरा शहर में धुमधाम से मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
महावीर जयंती के अवसर पर बडनेरा शहर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बडेही धुमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर सुबह 8 बजे बडनेरा शहर के जैन स्थानक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बाजेगाजे के साथ निकली यह शोभायात्रा जैन स्थानक से होते हुए सुभाष चौक, मालीपुरा, आठवडी बाजार, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए महावीर भवन पहुंची. यहां इस शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा शुरु होने के पूर्व जैन स्थानक पर महावीर प्याऊ का उद्घाटन किया गया. शोभायात्रा में जैन समाज बंधू बडी संख्या में शामिल हुए थे. जगह-जगह इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया. पश्चात महावीर भवन में विविध कार्यक्रम हुए. शोभायात्रा महावीर भवन पहुंचने के पूर्व दिगंबर जैन मंदिर में आरती की गई. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया था. इस शोभायात्रा में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां बडी संख्या में शामिल हुए थे. शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर के जयघोष लगाए गए. विविध कार्यक्रमो में शामिल होनेवालो का सत्कार कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. पश्चात दोपहर में महाप्रसाद के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button