अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय खेल दिवस पर असो. गर्ल्स हाईस्कूल में खेल स्पर्धाएं

छात्राओं ने दिखाई दिलचस्पी

अमरावती/दि.31– चांदनी चौक स्थित उर्दू एजुकेशन असोसिएशन व्दारा संचालित असो. उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन अवसर पर अनेकानेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कक्षा पांचवी से दसवीं की छात्राओं ने सभी खेलों में बढचढ कर हिस्सा लिया. प्रधान अध्यापक अल्हाज कमर जमील, उपप्रधान अध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, सुपरवाईजर अनीस खान पठान, मो. मोहसीन इकबाल के मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षक मो. नुरोद्दीन ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई. छात्राओं ने मेजर ध्यानचंद को याद कर खेल के मैदान पर जमकर पसीना बहाया. अपनी प्रतिस्पर्धीयों से विविध खेलों में होड की. खेल भावना चरम पर रही.

Back to top button