अमरावतीमहाराष्ट्र

शिकायत मिलने पर पहले काम रुकवाया, फिर कहा हमें काम रोकने का अधिकार नहीं

मामला धनश्री व विश्वशांति कॉलोनी में अवैध मोबाईल टॉवर खडा करने का

* मनपा के नगर रचना विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
अमरावती/दि. 3– शहर में सैकडों मोबाईल टॉवर अवैध है. ऐसे में रहाटगांव रोड स्थित धनश्री कॉलोनी और विश्वशांति कॉलोनी में खडे किए जा रहे अवैध मोबाईल टॉवर का क्षेत्र के नागरिकों ने कडा विरोध करते हुए मनपा के नगर रचना विभाग सहित जोन कार्यालय के उपअभियंता को ज्ञापन सौंपा है. शुरुआत में इस अवैध मोबाईल टॉवर का निर्माण रोक दिया गया. लेकिन अब मनपा के उत्तर जोन कार्यालय द्वारा नगर रचना विभाग की अनुमति के बगैर कार्रवाई करना संभव न रहनेबाबत लिखित जवाब देकर अपने हाथ झटक दिए है.
शेगांव-रहाटगांव मार्ग के धनश्री कॉलोनी के नागरिको ने विधि किराणा स्टोर्स के संचालक सिद्धार्थ दांडगे के घर पर परिसर के नागरिको के अनुमति लिए बगैर खडे किए जा रहे मोबाईल टॉवर को लेकर आपत्ति लेते हुए मनपा के नगर रचना विभाग के पास 22 मई को शिकायत की. इस शिकायत के आधार पर मनपा प्रशासन द्वारा इस कार्य को रोकने के आदेश दिए गए. लेकिन पश्चात फिर से यह काम शुरु हो गया. तब परिसर के नागरिको ने दोबारा इसकी शिकायत 28 मई को की. साथ ही जोन कार्यालय के उपअभियंता को भी इससे अवगत कराया गया. तब 30 मई को उत्तर जोन क्रमांक 1 के अभियंता द्वारा धनश्री विहार के शिकायतकर्ता रामचंद्र उभाले सहित क्षेत्र के नागरिकों को सूचित किया गया कि, संबंधित मकान मालिक सिद्धार्थ दांडगे को टॉवर खडा करनेबाबत मंजूर कागजपत्र की मांग 28 मई को नोटिस देकर दी गई है. साथ ही टॉवर को मंजूरी प्रदान है अथवा नहीं इस बाबत प्रकरण नगर रचना विभाग के सहायक संचालक के पास भेजा गया है. नोटिस मिलने के बाद सिद्धार्थ दांडगे की तरफ से मोबाईल टॉवर मंजूरीबाबत कागजपत्र प्रस्तुत किए जाने और ऑनलाईन माध्यम से टॉवर लगाने एनओसी दिए जाने का उल्लेख है. इस कारण आगे की प्रक्रिया के लिए इस प्रकरण की फाईल मनपा के नगर रचना विभाग के पास भेजी गई है. रिपोर्ट प्राप्त होने की बाद ही आगे की कार्रवाई संभव है. वहीं सतप्त नागरिको ने अब आक्रामक रुप अपनाते हुए कार्रवाई न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

 

Related Articles

Back to top button