शिव जयंती पर शालेय विद्यार्थी शिव विचारों का जगायेंगे अलख
तहसील स्तरीय शिव वकृत्व स्पर्धा का आयोजन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-copy-79.jpg?x10455)
* शिव जयंती महोत्सव समिति व गोसी टोम्पे महाविद्यालय का उपक्रम
चांदुर बाजार/दि.11– अखिल तहसील शिव जयंती महोत्सव समिति, स्व. सुमनबाई हरडे बहुउद्देशीय संस्था एवं गोसी टोम्पे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दवी स्वराज्य संस्थापक श्री छत्रपति महाराज की जयंती व शिवराज्य अभिषेक समारोह के अवसर पर वकृत्व स्पर्धा का आयोजन 17 फरवरी को सुबह 10 बजे गोसी टोम्पे महाविद्यालय के संत नामदेव सभागृह में किया गया है. इस अवसर पर विद्यार्थी शिव विचारों का अलख जगायेंगे.
तहसील स्तरीय शिव वकृत्व स्पर्धा को प्रतिष्ठित परीक्षा के नाम से देखा जाता है. विद्यार्थियों में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार आत्मसात करवाने के उद्देश्य से पिछले 4 सालों से वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस साल स्पर्धा का विषय ‘शिव चरित्र एक संस्काराच्या धडा’ ‘छत्रपति शिवरायाचे निष्ठावंत मावले’, ‘ वर्तमानाला मार्गदर्शक भविष्याला दिशादर्शक छत्रपति शिवाजी महाराज’, जगातील सर्वाकृष्ट राजा छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शिवरायांच्या गुरू राजमाता जीजाउ रहेगा. उपरोक्त दिए गये विषयों में से एक विषय पर कक्षा 4 से 10 के विद्यार्थियों को 5 मिनट में अपने विचार व्यक्त करना होगा. वहीं कक्षा 7 से 10 गुट के विजय स्पर्धकों को प्रथम पुरस्कार 1 हजार रूपए नकद व प्रमाणपत्र तथा स्मृतिचिन्ह तथा द्बितीय पुरस्कार 500 रूपए नकद व प्रमाणपत्र तथा स्मृतिचिन्ह, तृतीय पुरस्कार 300 रूपए नकद व प्रमाणपत्र तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. वहीं कक्षा 4 से 6 गुट के विद्यार्थियों को प्रथम, द्बितीय, तृतीय क्रमांक प्राप्त होने पर विजय स्पर्धकों को स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.
उसी प्रकार स्पर्धा में सहभाग लेनेवाले सभी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र दिए जायेंगे. स्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभाग लेने का आवाहन संयोजक तुषार देशमुख व अखिल तहसील शिवजयंती महोत्सव समिति द्बारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए डॉ. तुषार देशमुख के 9730015899, प्रा. मयूरी चौधरी के 7798060500, निखिल काटोलकर के 9309577842 मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का आवाहन आयोजको द्बारा किया गया है.