
अमरावती/दि.5-चिखलदरा तहसील के बागलिंगा में बाघ के हमले में मृत आदिवासी युवक विनोद चिमोटे के परिवार को पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा एवं विधायक केवलराम काले ने 12 घंटे में पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई. 3 मार्च को विनोद चिमोटे की खोंगडा में बाघ के हमले में मृत्यु हुई थी. उपजिला अस्पताल में उनका पीएम कर 4 मार्च की सुबह अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा और मेलघाट के विधायक केवलराम काले ने मृतक के परिवार को संपूर्ण सहायता करने का वचन दिया था. इसके तहत उन्होंने कल पूरे दिन संपूर्ण घटनाक्रम पर ध्यान देकर वनमंत्री, सीसीएफ, डीएफओ से लगातार संपर्क में रहकर तथा युवा स्वाभिमान के जिला कार्य अध्यक्ष उपेन बछले को घटनास्थल पर मदद के लिए भेजा. उपेन पछले, युवा नेताव यशवंत कावले, डीएफआवे कहाले, आरएफओ चंदेल की उपस्थिति में मृतक की पत्नी को पांच लाख रुपए का चेक दिया गया. इस समय सरपंच, पुलिस पाटिल, ग्रामवासी, परिजन उपस्थित थे. बाघ का जल्द से जल्द बंदोबस्त करेंगे, यह आश्वासन इस समय मृतक के परिजनों को दिया गया.