* जूनी बस्ती बडनेरा में राजतिलक श्याम मित्र मंडल का आयोजन
अमरावती /दि.7– बडनेरा जूनी बस्ती के श्री राजतिलक श्याम मित्र मंडल ने आगामी 13 जनवरी को जयहिंद मैदान पर ‘अरदास श्री श्याम लखदातार से’ भजनसंध्या का भव्य आयोजन किया है. जिसमें सभी श्याम प्रेमियों से उपस्थिति का अनुरोध भी मित्र मंडल ने किया है.
मित्र मंडल ने विनम्रता से बताया कि, करनेवाले श्याम और करानेवाले भी श्याम बाबा है. खाटू नरेश का जयहिंद मैदान पर भव्य दरबार सजाया जाएगा. अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा. छप्पनभोग और अखंडत ज्योत रहेगी. उसी प्रकार भजनसंध्या शाम 6.15 बजे प्रारंभ हो जाएगी. इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा होगी ही.
* यह जसगायक पधार रहे
श्री राजतिलक श्याम मित्र मंडल ने बताया कि, नागपुर से निहारिका पुरोहित, कोलकाता से सौरभ शर्मा और अमरावती के सुमित बावरा सभी को श्री श्याम की भक्ति से सराबोर करने पधार रहे हैं. सभी श्याम प्रेमी सहपरिवार आमंत्रित है. आयोजन में श्री श्याम मित्र परिवार बडनेरा और श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती भी निवेदक है. उल्लेखनीय है कि, नववर्ष में श्री श्याम भजनसंध्या का बडनेरा में यह प्रथम आयोजन है. जिसे लेकर श्याम भक्तों में बडा उत्साह, उल्लास है.