31 को सतीधाम में सुमिरन कीर्तन
न डिस्को जाएंगे, न होटल जाएंगे, नया साल भोले जी के चरणों में मनाएंगे
* दीवाने बाबा के परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.24– नगर के युवा भक्तों के समूह दीवाने बाबा के परिवार में सतत तीसरे वर्ष 31 दिसंबर को सुमिरन कीर्तन का आयोजन रॉयली प्लॉट स्थित श्री सतीधाम मंदिर में किया है. इस बार राजसमंद राजस्थान के जस गायक नयन नंदवाना और उनका म्यूजिकल गु्रप प्रस्तुती देगा. यह जानकारी दीवाने बाबा के परिवार ने दी और बताया कि 31 दिसंबर को होटल और डिस्को क्लब में जाने की बजाए मंदिर में भोले के चरणों में नये साल का प्रारंभ करने का मानस है. गत तीन वर्षो से यह आयोजन हो रहा है और अमरावतीवासियों का सुंदर प्रतिसाद प्राप्त होने का दावा आयोजकों ने किया.
उल्लेखनीय है कि दीवाने बाबा परिवार के सभी सदस्य आयोजन को सफल सार्थक करने में जुटे हैं. उनमें जय जोशी, हस्तीमल टेलर, अक्षय व्यास, आनंद सिंघानिया, विजय जोशी, कार्तिक व्यास, श्रीराम अटल, सागर गुप्ता, गोपाल भुतडा, अनिकेत श्रीवास, मुकेश साबू, जितेन्द्र टेलर और सभी शामिल है. आयोजन स्थल अर्थात सतीधाम मंदिर में सुंदर सजावट की जाएगी. भक्तों से भी अधिकाधिक संख्या में सुमिरन कीर्तन में सहभागी होने का आवाहन दीवाने बाबा के परिवार ने किया है.