अमरावती

कोरोना को रोकने मनपा एक्शन मोड पर

लॉन, मंगल कार्यालयों की ली तलाशी

  • संयुक्त मुहिम के लिए 5 दल गठित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – कोरोना का बढता प्रादुर्भाव देखते हुए छुट्टी के दिन भी मनपा एक्शन मोड पर दिखाई दी. आज शनिवार को सुबह से मनपा के 5 दलों की ओर से लॉन, मंगलकार्यालय, होटल, ढाबों की तलाशी शुरु की गई. जिसमें चित्रा चौक, मालवीय चौक स्थित दुकानों पर प्रति 10 हजार की दंडात्मक कार्रवाई की गई तथा यह मुहिम आगे भी शुरु रहेगी.
जिले समेत शहर में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है. कोरोना के त्रीसूत्री के नियमों का पालन कडाई से न होने की गंभीर बात प्रशासन के निरीक्षण से सामने आयी है. जिससे मनपा की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों को नियमों का धाक दिखाना शुरु किया है. मनपा क्षेत्र में वैद्यकीय स्वास्थ्य विभाग, बाजार परवाना विभाग, पशु शल्यचिकित्सक विभाग, अतिक्रमण निर्मुलन दल विभाग के कर्मचारियों का समावेश रहने वाले 5 दल गठीत किये है. पांचों दल से आज शनिवारा की सुबह से लॉन, मंगल कार्यालय, होटल, ढाबे, निजी आस्थापन आदि की तलाशी शुरु की गई है. कोरोना के नियमों का पालन न करने वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है.उसमें चित्रा चौक स्थित एस.एम.फुड सेंटर मालवीय चौक स्थित सुपर कैफे पर 10 हजार की दंडात्मक कार्रवाई की तथा दोपहर तक 30 से ज्यादा लोगों पर बगैर मास्क घुमने के मामले में 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

Related Articles

Back to top button