अमरावती

नव वर्ष के आगमन पर गोरक्षण में गौ पूजन

हनुमान चालीसा का भी किया गया पाठ

  • राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.3 – नए साल के आगमन पर साल के पहले दिन शनिवार को राजस्थानी हितकारक महिला मंडल व्दारा हनुमान प्रसारक व्यायाम मंडल के समीप गोरक्षण में गौ पूजन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहु, पार्षद लवीना हर्षे तथा स्वाती कुलकर्णी की उपस्थिति में महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद का लाभ लिया. सर्वप्रथम महिलाओं व्दारा गोरक्षण स्थित कृष्ण भगवान का पूजन कर गौ माता की पूजा की और गायों को ढेप खिलाई गई. उसके पश्चात हुनमान चालिसा का पाठ किया गया.
इस समय शारदा झंवर, उमा बंग, मंजू मालेगांवकर, मालती राठी, सीमा लढ्ढा, नीता काबरा, ममता जोशी, किरण मुंधडा, मंगला आंचलिया, हेमा श्रीवास, वनिता डागा, मनीषा अग्रवाल, हेमा शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, सरला लोहे, सरला झंवर, मंजू भाटी, नीता शर्मा, साधना राठी, सुनीता लढ्ढा, रत्ना बंग, वर्षा डागा, सुश्री पुरोहित, प्रिति पुरोहित, किरण पुरोहित, भारती छागाणी, अंजू छांगाणी, अर्चना छांगाणी, संध्या चूडीवाला, कृष्णा पटवा, अंकिता अग्रवाल, हेमलता नरेडी, चंद्रकांता सुदा, इंदू शर्मा, सरला भट्टड, कविता भट्टड, ममता भुतडा, सरोज चांडक, विनित गोयनका, पुष्पलता इंदाने, प्रभा काकाणी, निर्मला छादाणी, उषा सोमाणी, सरला भट्टड, सुनीता लढ्ढा आदि महिलाएं उपस्थित थी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर सीमा लढ्ढा, वनिता डागा, नेहा सोमाणी, ममता करवा, रुपा भंसाली, अर्चना बाघानी, संगीता अग्रवाल, सावित्री खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, किरण गोयनका, अध्यात्मिक समिति प्रमुख संगीता टवाणी, रेखा भुतडा, संध्या चूडीवाला, सुलेखा खंडेलवाल, कांता शर्मा, मंगला आंचलिया ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button