अमरावतीमहाराष्ट्र
बैलपोले के दिन गौमाता ने दो बछडों को दिया जन्म

दर्यापुर/दि.3-बैलपोला के शुभ दिन तहसील के सांगलूद ग्राम के प्रगतिशील किसान और वारकरी पंथ के मार्गदर्शक, नागरिक हक समिति के सक्रिय सदस्य गजानन पाटिल साखरे की गौमाता ने जुडवा बछडों को जन्म दिया. बैलपोला पर्व पर किसान परिवार में गौमाता ने बछडों का जन्म देने से इन्हे देखने भीड हो रही है. गजानन पाटील साखरे ने बछडों का पूजन कर स्वागत किया. इस आनंदमय पल के साक्षी बनने नागरिक हक संरक्षण समिती के अध्यक्ष एड. संतोष कोल्हे, सचिव शरद रोहणकर, सदस्य नागेश रायबोले, और मित्र मंडली ने भेंट देकर नवजात बछडों के दर्शन किए.