शिवराज्याभिषेक दिन यह स्वराज्य,सार्वभौमत्व एवं स्वतंत्रता की प्रेरणा देेने वाला मंगल दिन ःपालकमंत्री एड. ठाकूर
जिला परिषद प्रांगण में मनाया शिवराज्याभिषेक दिन
अमरावती/दि.6– शिवराज्याभिषेक दिन यह स्वराज्य,सार्वभौमत्व एवं स्वतंत्रता की प्रेरणा देेने वाला मंगल दिन है. यह सही मायने में रयते का उत्सव है, ऐसा प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने किया.
जिला परिषद के प्रांगण में शिवराज्याभिषेक दिन पालकमंत्री की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस समय वे बोल रही थी. इस समय जि.प. के सीईओ अविश्यांत पंडा सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. रंगोली व फूलों की माला से सजे प्रांगण में छात्रसेना की टीम की वाद्यवृंद की सलामी, भगवे फेटे बांधकर मान्यवरों का सहभाग, बालशिवाजी क रुप में उपस्थित विद्यार्थी ऐसे मंगलमय वातावरण में समारोह की शुरुआत की गई.
इस समय पालकमंत्री ठाकूर व पंडा एवं विविध मान्यवरों ने छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण कर वंदन किया. वहीं पालकमंत्री के हाथों स्वराज्य की गुढी भी इस समय उभारी गई. कार्यक्रम में विद्यार्थी, युवक,महिला, ज्येष्ठ नागरिक, विविध क्षेत्रों के मान्यवर बड़ी संख्या में उपस्थित थे.