स्व. मंगलभाई पोपट व स्व.लीलाबेन पोपट की पुण्यतिथि पर
धन्वंतरी अस्पताल को 71 हजार रूपए का चेक

अमरावती/दि.15-स्व. मंगलभाई पोपट व स्व. लीलाबेन पोपट की पुण्यतिथि के अवसर पर स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन की ओर से पोपट परिवार द्बारा धन्वंतरी अस्पताल को 71 हजार रूपए का चेक भेट स्वरूप प्रदान किया गया.
शहर के प्रसिध्द रघुवीर स्वीट के संचालक पोपट परिवार ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए परोपकारी कार्य किए हैं. अपने पिता स्व. मंगलभाई पोपट तथा मां स्व. लीलाबेन पोपट की स्मृति में स्थापित स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन द्बारा विविध सामाजिक कार्य किए जाते हैं. इसी उद्देश्य से अपने माता -पिता की पुण्यतिथि पर 71 हजार रूपए की मदद धन्वंतरी अस्पताल को की गई. इस सहयोग राशि का उपयोग जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए किया जायेगा.
रघुवीर स्वीट के संचालक तथा सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत पोपट हमेशा नेत्रदान और देहदान को लेकर जनजागृति का कार्य करते हैं. धन्वंतरी अस्पताल की ओर से बताया गया कि अब तक उनके द्बारा किए गये दान की मदद से 450 से भी अधिक मोतियाबिंद की सर्जरी की जा चुकी है. चेक स्वीकारते समय धंन्वतरी अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. ओ.जी. मूंधडा, प्रबंध निदेशक प्रो. अशोक ठाकरे, अजय दातेराव, डॉ. साक्षी जिंतूरकर, प्रबंधक दाभाडे, डॉ. एकता बोथरा, धंन्वतरी अस्ताल स्टाक के नरेंद्र बिजवे व चेक सौंपते समय फाउंडेशन अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, सचिव तेजस पोपट, सुरेश वसानी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, राजेंद्र आडतिया उपस्थित थे.