अमरावतीमहाराष्ट्र

पहले दिन 30 लोगों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ

रोटरी के चार दिवसीय शिविर का प्रारंभ, 160 पंजीयन

* भक्तिधाम में मानवता का अनूठा अवसर
* अनेक सेवा भावी संस्थाओं और परिवारों का सहयोग
अमरावती/दि.21-जैन साध्वी गुरूवर्या श्री विचक्षण श्री जी म.सा. के संयम शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित विचक्षण श्री आरोग्य धाम के रजत महोत्सव के अवसर पर रोटरी ह्युमैनिटी फाउंडेशन, महावीर सेवा सदन और श्री जलाराम सत्संग मंडल द्बारा आयोजित नि:शुल्क जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ और कैलिपर शिविर आज सबेरे 10 बजे भक्तिधाम में प्रारंभ हो गया. इस समय अनेकानेक मान्यवरों की उपस्थिति रही. पहले दिन 30 लोगों को जयपुर फुट और कृत्रिम हाथ उनके साइज के हिसाब से बनाकर दिए गये. समाचार लिखे जाने तक 5 दिवसीय शिविर हेतु 160 लोगों ने पंजीयन करवाए हैं.

इनका विशेष योगदान
डॉ. मोहोड, रोटे. डॉ. सोपान भोंगाडे, डॉ. सुनीता पिसे, भावना देशमुख सूर्यवंशी, सुप्रिया खोंडे, कविता श्रीवास्तव, वैशाली सोनेकर, छाया ताई, विचक्षण श्री आरोग्य धाम संचालन समिति अध्यक्ष राजेंद्र बुच्चा, उपाध्यक्ष बालकिसन पांडे, सचिव रामप्रकाश गिल्डा, सहसचिव डॉ. स्मिता हंतोडकर, कोषाध्यक्ष सुनील सरोदे, ट्रस्टी अशोक असोरिया, अशोक सोनी, अमर ज्योत सिंह जग्गी, लालचंद भंसाली, आनंद साठे, संजय छांगानी, डॉ. संगीता कडू, दीपक जाजू, सुनील चितले, संध्या उंबरकर.

अनमोल सहयोग दाता
स्व. पदम कंवर रूपराज खजांची परिवार, स्व. एड. देवराज बोथरा परिवार, स्व. गोकुलचंद बोथरा परिवार, स्व. पारसमल एवं पदमा देवी चोरडिया परिवार, स्व. तुलसीदास मानकचंद बोथरा परिवार, स्व. दिलीप संकलेचा परिवार, शांतिलाल गांधी परिवार, आदित्य काकलिया यूएसए, वसंत बाबू मालपानी, टाम्मी स्वानबोर्ग स्वीडन, आशा भीकमचंद जैन यूएसए, स्व. देवीचंद बुच्चा परिवार, स्व. पारसमल मुणोत परिवार, स्व. ताराचंद मुणोत परिवार, स्व. मिलापचंद जैन परिवार, स्व. श्रीरंग चांडक परिवार, किशोर गोडबोले परिवार, स्व. रूक्मिणी शरदचंद मालपानी परिवार, स्व.सुगनबाई पुखराज जैन परिवार, स्व. रतनलाल सोनी परिवार, स्व.् नेमीचंद लुनिया परिवार का अनमोल सहयोग रहने की जानकारी आयोजकों ने दी.

25 को समापन समारोह
शिविर का आगामी मंगलवार 25 मार्च को सुबह 10 बजे समापन समारोह रखा गया है. जिसमें जिलाधीश सौरभ कटियार, रोटरी प्रांतपाल राजिंदर सिंह खुराना, अस्थि रोग तज्ञ डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, नगीनचंद बुच्चा, भरतबाबू खजांची, कोमल बोथरा, एड. विजय बोथरा, सुदर्शन गांग, अमृतबाबू मुथा, नवीन चोरडिया, वसंत बाबू मालपानी, दिलीपभाई पोपट, डॉ. जागृति शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.

Back to top button