अमरावतीमहाराष्ट्र

स्कूल खुलने के पहले दिन राज्य भर के कलेट्रेड के सामने करेगें प्रदर्शन

अमरावती जिला शिक्षक समिती का ऐलान

* शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने की रखेगें मांग
अमरावती/दि.13 राज्य में विदर्भ को छोड बाकी सभी शालाओं का शैक्षणिक वर्ष 15 जून से आरंभ हो रहा है. जिसके चलते राज्य के शिक्षा क्षेत्र में निर्माण हुई अनेक समस्याओं को ध्यान देने के लिए शैक्षणिक वर्ष के पहले ही दिन दोपहर के सत्र में अमरावती जिला शिक्षक समिती की ओर से राज्य के सभी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. ऐसी जानकारी जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत व जिला महासचिव संभाजी रेवाले ने दी.

महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती की ओर से 15 जून को राज्य के सभी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा. राज्य के जिला परिषद नप, मनपा शाला के शिक्षक पद मन्यता के लिए रहने वाले निकष बदलकर संच मान्यता का नये शासन निर्णय 15 मार्च को पारीत किया गया है. इस आदेश के कारण शिक्षकों के अनेक पद कम होगे. वही 20 से कम संख्या वाली शाला पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानधान तत्व पर नियुक्ती दी जाएगी. जिसके कारण डी.एड. पदविका धाकर सुशिक्षित बेरोजगारों की नौकरी के अवसर छिने जा रहे है. इसके अलावा समूह शाला योजना, दत्तक शाला योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के बहुजन समाज को शिक्षा में आगे आने के धोरण पर भी सवालिया निशान बन रहे है. इसी तरह अशैक्षणिक काम, जानकारी संकलन के नाम पर ऑनलाइन, ऑफलाइन काम के कारण शैक्षणिक कामकाज भी प्रभावित होता है. कक्षा 1ली से 5वीं व 6वीं से 8वीं की कक्षा के लिए नये लागू होने वाले शासन निर्णय के कारण शिक्षक व मुख्याध्यापक पद कम होकर उनका शैक्षणिक कामकाज पर व गुणवत्ता बढाने पर प्रतिकूल परिणाम होगा. जिसके कारण शासन व समाज का ध्यान केंद्रीत करने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन शनिवार दोपहर 2 से 4 बजे के समय पर होगा तथा दोपहर 4 बजे जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा जाएगा. आंदोलन में शिक्षक व शिक्षणप्रेमी नागरिक सहभागी होने का आवाहन जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत, राजेश सावरकर (राज्य प्रसिद्धी प्रमुख), संभाजी रेवाले (जिला महासचिव), प्रशांत निमकर (जिला कार्याध्यक्ष) आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button