अमरावती

गुरुपूर्णिमा पर्व पर मुख्यमंत्री द्बारा स्व. आनंद दिघे को अभिवादन

राज्य के विकास के लिए सामान्य कार्यकर्ता के रुप में कार्यरत

* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आश्वासन
ठाणे./दि.14 – राज्य के सर्वांगिण विकास के लिए सर्वसामान्य कार्यकर्ता के रुप में काम करने का आश्वासन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया. गुरुपूर्णिमा पर्व पर शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे व स्व. आनंद दिघे को अभिवादन कर उन्होंने बालासाहब ठाकरे व आनंद दिघे के विचारों का अनुसरण कर सामान्य नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहने का प्रतिपादन उन्होंने किया.
गुरुपूर्णिमा पर्व पर मुख्यमंत्री शिंदे ने टेंम्भी नाका स्थित आनंदाश्रम में शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे तथा स्व. आनंद दिघे की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया. इस अवसर पर विधायक संजय सिरसाठ, भरत गोगावले, प्रताप सरनाईक, डॉ. बालाजी किनीकर, रविंद्र फाटक, ठाणे मनपा आयुक्त विपिन शर्मा, जिलाधिश राजेश नार्वेकर समेत पार्षद, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर मीडिया से संवाद साधते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि, गुरुपूर्णिमा पर्व पर आज शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे व स्व. आनंद दिघे को वंदन किया. इन दोनों ने दिखाये रास्तें पर चलते हुए सामान्य नागरिकों को न्याय देने का प्रयास किया जाएंगा. राज्य के सर्वांगिण विकास के लिए कटिबद्ध रहने का आशावाद भी उन्होंने व्यक्त किया. स्व. दिघे इन्हें वंदन करने के लिए व मुख्यमंत्री शिंदे को शुभकामनाएं देने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड आनंदाश्रम में उमडी थी.

Related Articles

Back to top button