साल के अंतिम दिन शिंदी बु. गांव में हत्या
तलवार मारकर सनी भीमसागर को उतारा मौत के घाट
* पथ्रोट पुलिस ने दो आरोपियों को अमरावती से किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.2– अचलपुर तहसील के पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिंदी बु. गांव में वर्ष 2024 के अंतिम दिन हत्या की सनसनीखेज वारदात घटित हुई. जिसमें पुलिस थाने जाकर शिकायत देने को लेकर हुए विवाद के चलते सनी दशरथ भिमसागर नामक 23 वर्षीय युवक को तलवार मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में मृतक के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पथ्रोट पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को अमरावती के नवाथे प्लॉट परिसर से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक शिंदी बु. गांव में रहने वाले सनी भीमसागर ने एक मामले को लेकर पथ्रोट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिससे चिढकर अभिजीत बनन म्हात्रे ने शे. रफीक शे. सौदागर, शे. अतिक शे. रफीक सौदागर, शुभम उर्फ गोलू मुन्नालाल धुर्वे तथा शंकर मुन्नालाल धुर्वे के साथ मिलकर 31 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास सनी भीमसागर को घेरा और अपने खिलाफ पुलिस थाने में दी गई शिकायत को लेकर उसके साथ झगडा करना शुरु किया. इस दौरान अभिजीत म्हात्रे ने अचानक ही तलवार निकालकर सनी भीमसागर पर सपासप वार किये और खून से लथपथ सनी भीमसागर को मौके पर ही छोडकर सभी आरोपी भाग गये. जिसके बाद सनी भीमसागर को पथ्रोट के स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पश्चात सनी के शव को पोस्टमार्टम हेतु पथ्रोट पुलिस ने अचलपुर उपजिला अस्पताल में भिजवाया. साथ ही पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए अपराधिक मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच करनी शुरु की और शुभम उर्फ गोलू मुन्नालाल धुर्वे तथा मो. अतीक शेख रफीक नामक दो आरोपियों को अमरावती शहर से गिरफ्तार किया. यह दोनों ही आरोपी शिंदी बु. गांव से भागकर अमरावती आकर छिपे हुए थे. वहीं इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.