सांसद रक्तदान अभियान के नौवें दिन रिद्धपुर व येवदा गांव में हुए रक्तदान शिविर
प्रमोद हरणे के जन्मदिवस व स्व. बबनराव वांदे की स्मृति में हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन
* दोनों रक्तदान शिविरों के जरिए 100 से अधिक यूनिट रक्त संकलित
* राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना को मिला रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
* वर्षभर चलने वाले आयोजन में अमरावती मंडल व मातृभूमि है मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि.9 – जिले में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज हेतु रक्त की किल्लत न हो, इस बात के मद्देनजर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा वर्ष 2025 में पूरे सालभर हर दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया है. जिसके तहत आज लगातार नौवें दिन गुरुवार 9 जनवरी को रिद्धपुर तथा येवदा गांव में एक ही दिन के दौरान दो रक्तदान शिविर आयोजित हुए. जिनमें 100 से अधिक यूनिट रक्त संकलित किया गया.
सांसद रक्तदान शिविर अभियान अंतर्गत रिद्धपुर में भाजपा के जिला पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद हरणे के जन्मदिवस उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें करीब 51 यूनिट रक्त संकलित हुआ. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की ओर से भाजपा के जिला पदाधिकारी मंगेश खोंडे, रविकिरण वाघमारे, वैदेही उपासणी व शुभम मंडले ने उपस्थित रहकर प्रमोद हरणे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन करने हेतु उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय रामेश्वर गुल्हाने कुणाल हरणे, आदित्य तायवाडे, बालु नांदुरकर, लक्ष्मण हरणे, पिंटु जयसिंगपुरे, सुधीर बगडे, आदित्य डहाने, रवि बडगे व प्रवीण राउत आदि सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है. साथ ही इस रक्तदान अभियान को समूचे जिलेभर से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है.
* येवदा में भी हुआ भव्य रक्तदान शिविर
– स्व. बबनराव वांदे की स्मृति में हुआ आयोजन
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, सांसद रक्तदान अभियान के नौवें दिन रिद्धपुर के साथ ही येवदा गांव में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. येवदा गांव में स्व. बबनराव वांदे की स्मृति के निमित्त आयोजित रक्तदान शिविर में कार्य के अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंफूर्त रुप से रक्तदान कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया. इस समय सांसद अनिल बोंडे की ओर से वैदेही उपासने, रविकिरण वाघमारे व शंतनु बांबल ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले वांदे परिवार के सदस्यों का प्रमाणपत्र व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया. इस समय मयूर वांदे, नकुल सोनटक्के, चेतन डहाके, सागर हरसुले, पंकज कान्हेरकर, यशोदीप गावंडे, भारत गावंडे, उमेश वांदे, अक्षय गावंडे, नरेंद्र मानकर भारत भालतडक, योगेश श्रीनाथ, कनक सोनटक्के, गौरव बंदे, योगेश वांदे किशोर ठाकरे, रामकृष्ण बढे, रजत पांडे, श्रीकांत मुंजाले, शुभम कवटकर सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
बता दें कि, येवदा गांव निवासी बबनराव वांदे का विगत दिनों ही विगत हुआ था. जिसके बाद सामाजिक कामों में हमेशा ही सक्रिय रहने वाले वांदे परिवार ने उनकी स्मृति में सांसद रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसके लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने वांदे परिवार तथा येवदा गांववासियों की सराहना की.