अमरावतीमहाराष्ट्र

हज़रत गरीब नवाज़ (र.अ.) के 812 वे सालाना उर्स के मौके पर

खानकाहे रहेबरीया मे लंगर और महफिल ए समाँ का आयोजन

सज्जादा नशीन हज़रत ख्वाजा सैराब अली शाह की सरपरस्ती में हुआ कार्यक्रम
अमरावती/दि.19– हज़रत ख्वाजा मोईनोद्दिन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रहमतुल्लाह अलैह) का 812 वां सालाना उर्स (छठी शरीफ) पूरी दुनिया में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है. इसी क्रम में शहर के हैदरपुरा स्थित खानकाहे रहेबरीया में पिछले अनेक सालों से छठी शरीफ का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष छठी शरीफ के मौके पर लंगर व महफिल-ए-समा का आयोजन किया गया.

ख्वाजा मोईनोद्दिन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ के 812 वां सालाना उर्स (छठी शरीफ) के मौके पर इस्लामिक तारीख के हिसाब से 6 रज्जब यानी 18 जनवरी गुरुवार को छठी शरीफ बड़े ही धूम धाम से मनाई गई. खानकाह में छठी शरीफ के प्रोग्राम मगरीब की नमाज़ के बाद शुरू हुए. उसके बाद बड़ी फातिहा दी गई, जिसमें देश के लिए अमन व शांति की दुआ की गई. उसके बाद तमाम आम व खास लोगों के लिए लंगर (महाप्रसाद) का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ लिए इसके बाद महफिल-ए-समा का आयोजन किया गया था. जिसमें टिकमगढ़ (म. प्र.) के मशहूर फनकार सईद फरीद निज़ामी ने समॉ बांधा. छठी शरीफ के कार्यक्रम में ख्वाजा रहेबर अली शाह के अन्य जिलों व राज्यों के मुरीद भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे खलीफा मों. याकूब, मुमताज़ोद्दिन इनामदार, एड. ताज खान, बबलु इनामदार, जब्बर खान, नदीम खान, बबलु ठेकेदार, यूसुफ खान, निसार ठेकेदार कुरेशी, सलाम ठेकेदार, शे. रईस, सै, सैदु ड्राईवर, नईम रहेबर, चांद कुरेशी, राजा आर डी, रफीक कालीपिली, इमरान खान, नईम भाई बेरींग, रमज़ान खान, सै. अशफ़ाक, भोला, बाबु, मुनाव्वर खान, मों,फरीद, समीर सैम इत्यादि ने काफी मेहनत की.

40 वर्षो से शुरू है परंपरा
रहेबरीया सिलसिले के बानी (संस्थापक) हज़रत ख्वाजा रहेबर अली शाह ने करीब 40 साल पहले से रहेबरीया सिलसिले में छठी शरीफ मनाने का सिलसिला जारी किया था. जिसमें लंगर ( महाप्रसाद), सूफियों मे सुने जाने वाली महफिल ए समाँ, खत्मे ख्वाजगान की महफिल इत्यादि कार्यक्रम किए जाते थे. तब से आज तक ये कार्यक्रम ख्वाजा रहेबर अली शाह के पर्दा (निधन) के बाद भी उनके सज्जादा नशीन हज़रत ख्वाजा सैराब अली शाह की सरपरस्ती मे हैदरपुरा स्थित खानकाहे रहेबरीया मे शुरू है.

Related Articles

Back to top button