अमरावतीमुख्य समाचार

एपीजे अब्दुल कलाम जंयती अवसर पर

विधायक खोडके की उपस्थिती में गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार

जमील कॉलोनी स्थित मनपा शाला क्रमांक 8 में आयोजन
अमरावती/दि.23– देश के भूतपूर्व राष्ट्रपती डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती अवसर पर मनपा उर्दु शाला क्रमांक 8 जमील कॉलोनी में वाचन प्रेरणा दिन के रुप में मनाया गया. इस अवसर पर शाला के गुणवंत विद्यार्थियों को विधायक सुलभा खोडके के हाथों क्रीडा साहित्य व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.
भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के जयंती अवसर निमित्त मनपा उर्दु शाला क्रमांक 8 जमील कॉलोनी में वाचन प्रेरणा दिन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर की विधायक सुलभा खोडके, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, सहआयुक्त योगेश पीठे, सहउपायुक्त भूषण पुसतकर, शिक्षणाधिकारी मेश्राम, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, अफसर बेग, सनाउल्ला खान, गाजी जहेरोश, हाजी रफीक, इमरान खान, सै. साबीर, साबीर कमाल, नदीम मुल्ला खान सहित अनेक मान्यवर मंच पर विराजमान थे. कार्यक्रम का प्रारंभ भूतपूर्व राष्ट्रपती अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया. इस अवसर पर विधायक खोडके के हाथों से शाला के गुणवंत व विभिन्न स्पर्धाओं में सफल हुए विद्यार्थियो को पुरस्कार वितरण किया गया. अपने संबोधन के दौरान विधायक खोडके ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने अब्दुल कलाम के जीवन को ध्येय बनाकर चलना चाहिए. तभी देश व दुनिया में सफलता हासील कर पाएगे. जिस तरह कठीन परिश्रम कर वे देश के राष्ट्रपती बने उसी तरह विद्यार्थियों को चाहिए की कडी मेहनत कर अपने माता-पिता, शिक्षकों का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में शाला समिती अध्यक्ष इरशाद खान पठान, सना ठेकेदार, सादीक रजा, पप्पू डॉक्टर, गुड्डू पठान, सत्तार राराणी सहित शाला के विद्यार्थी, पालकवर्ग, शाला समिती सदस्य व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के प्राचार्य अ. सईद, प्राथमिक शाला के प्राचार्य युसुफ शाह व शाला के शिक्षकों ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button