अमरावतीमहाराष्ट्र

धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर इर्विन चौक और भिमटेकडी पर उमडे अनुयायी

भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन

* विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.14-भारतीय संविधान के रचियता डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 में बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी. इस दिन का स्मरण करने व बाबासाहेब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए अनुयायियों ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक (इर्विन), भिमटेकडी में एकजुट होकर 68 वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिन समारोह उत्साह से मनाया. इस अवसर पर भिक्खु संघ, समता सैनिक दल तथा विविध आंबेडकरी संगठनों की ओर से बुद्ध विहार, भिमटेकडी परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. अनुयायियों ने तथागत गौतम बुद्ध, महामानव डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर अभिवादन किया.
* इर्विन चौक में धम्मदीक्षा समारोह
धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष्य में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर युवा संघ की ओर से शनिवार को इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर में धम्मदीक्षा समारोह और बुद्ध भीमगीतों का कार्यक्रम लिया गया. इस अवसर पर प्रशासकीय क्षेत्र में चयन होने वाले और उल्लेखनीय कार्य करनेवालों का सत्कार किया गया. साथही प्रमुख अतिथियों का बुद्ध और उनका धम्म यह पवित्र ग्रंथ देकर सम्मान किया गया. विशाल धम्म मंच पर दीक्षाभूमि का कटआउट आकर्षण का केंद्र रहा.

Related Articles

Back to top button