धनतेरस निमित्त मिनाक्षी ज्वेलर्स में सबसे कम मेकिंग चार्ज
ज्वेलरी फेस्टिवल’ अंतर्गत पुरस्कार जीतने का मौका
अमरावती/दि.29-विगत कई वर्षों से शहर के मध्यस्थल जयस्तंभ चौक में स्थित खंडेलवाल मिनाक्षी ज्वेलर्स ग्राहकों को अविरत सेवा दे रहा है. इस साल धनतेरस और दिवाली निमित्त ग्राहकों के लिए अधिक सेवा उपलब्ध करवाई है, ऐसा संचालक संकेत खंडेलवाल और सुलभ खंडेलवाल ने बताया. अत्याधुनिक शोरूम में सोने के नए आभूषण की वेरायटी के साथ ही राशिरत्न, चांदी के गिफ्ट आर्टिकल उपलब्ध है.
मिनाक्षी ज्वेलर्स यह इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल 2024 का हिस्सा रहने से इस फेस्टिवल के अंतर्गत फेस्टिवल में प्रत्येक 25 हजार रुपए की खरीदी पर कूपन मिलेगा. इस फेस्टिवल में भरपूर उपहार जीतने का सुनहरा मौका अमरावती वासियों को मिला है. धनतेरस के शुभमुहूर्त पर सोना खरीदी करने के लिए खंडेलवाल मिनाक्षी ज्वेलर्स में स्वतंत्र व्यवस्था की गई है. 29 अक्टूबर को धनतेरस का मुहूर्त रहने से सोना खरीदी के लिए अग्रीम बुकिंग की भी व्यवस्था की है. तथा ग्राहकों को चांदी के बरतन, नए डिजाइनर आभूषण, मूर्तियों की खरीदी करने के लिए स्वतंत्र प्रशस्त हॉल तथा स्टरलिंग कलेक्शन शुरु किया है. इसमें ग्राहकों को गोल्डरोज सिल्वर ज्वेलरी, मूर्तियां, चांदी के बरतन, विविध गिफ्ट आर्टिकल्स व अन्य दैनंदिन चांदी की वस्तूओं के लिए प्रशस्त और स्वतंत्र नया हॉल उपलब्ध है.
धनतेरस के लिए खास करके 916 हॉलमार्क के गहनों पर सबसे कम मेकिंग चार्ज रखा है. इस अत्याधुनिक शोरूम में सोने के लाइटवेट आभूषण, हॉलमार्क गहने, नेकलेस, चेन, चूडियां, मंगलसूत्र, अंगूठी आदि के साथ ग्राहकों के लिए सोना और चांदी के गहनें उपलब्ध है. ठुसी का चलन फिरसे शुरु होने से ठुसी के विविध प्रकार ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए है. सभी प्रकार के गहनें ग्राहकों के लिए योग्य दर में उपलब्ध है तथा प्यूरिटी की गारंटी होने के लिए कॅरोटोमिटर भी उपलब्ध है. मिनाक्षी ज्वेलर्स में से ग्राहक रत्नराशि भी खरीद सकते है.
शहर के मध्यस्थल जयस्तंभ चौक में भरपूर पार्किंग व्यवस्था के साथ स्थित वातानुकूलित शोरूम में विविध वेरायटी के सोने के आभूषणों के साथ ही विवाह के आभूषण खरीदी के लिए यह सुनहरा मौका है. आभूषण के मेकिंग पर सबसे कम चार्ज रहने से विवाह समारोह के लिए खरीदी करनेवालों के लिए यह अच्छा अवसर है. इस सुनहरे अवसर का लाभ ग्राहकों ने लेने का आह्वान खंडेलवाल मिनाक्षी ज्वेलर्स के संचालक संकेत खंडेलवाल एवं सुलभ खंडेलवाल ने किया है.