स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, विविध वस्तुओं से सजा बाजार
तिरंगा ध्वज, ब्रेसलेट,स्टीकर आदि वस्तुओं का समावेश
* युवाओं, छोटे बच्चों व नागरिकों में उत्साह का वातावरण
अमरावती/दि.14– संपूर्ण देशभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस का यह अमृतकाल होने की वजह से देशभर के युवाओं छोटे बच्चे और नागरिकों में उत्साह का वातावरण हैं. स्वतंत्रता के अमृतकाल को लेकर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर शहर में विविध वस्तुओं से बाजार सजा हुआ है. जिसमें तिरंगा ध्वज, ब्रेसलेट, स्टीकर के साथ देशभक्ति पर संदेश देनेवाले बॅच, तिरंगा गुब्बारे का समावेश है.
शहर के राजकमल चौक, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक तथा गाडगे महाराज समाधि मंदिर परिसर यहां वस्तुओं की बिक्री के लिए दुकानें सज रही है. मंगलवार से ही वस्तुओं की खरीदी के लिए भीड लग रही है. महंगाई के चलते सभी वस्तुओं के दामों में 20 से 25 प्रतिशत वृध्दि हुई है. इसके बावजूद भी तिरंगा ध्वज की मांग अधिक हैं, ऐसा दुकानदारों ने कहा. स्वतंत्रता दिवस के लिए विविध संस्था, शासकीय कार्यालय व शाला महाविद्यालय द्बारा राष्ट्रध्वज की खरीदी की जाती है. इसके लिए दुकानों पर भीड रहती र्है. मांग के अनुसार इन दुकानों पर राष्ट्रध्वज, स्टीकर, छोटे आकार के ध्वज, मेटल ध्वज, ब्रेसलेट तथा शर्ट पर लगानेवाले मेटल के ध्वज दुकानों पर उपलब्ध है.