अमरावतीमहाराष्ट्र

मोहर्रम के अवसर पर सौदागर पुरा में हुआ लंगर

सैकडों लोगों ने लिया लाभ

* पश्चिमी क्षेत्र में शहिदे करबला की याद में हुए विभिन्न कार्यक्रम
अमरावती/दि.19– 10 मोहर्रम के अवसर पर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके चलते मस्जिदों मेें शहिदाने करबला की याद में तकरीर व दुआं कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विविध स्थानों पर लंगर व शरबत वितरण भी आयोजित किए गए.
इसी के चलते नागपुरी गेट सौदागर पूरा के नौजवानों की ओर से 10 मोहर्रम लंगर का इंतजाम किया गया. लंगर के आयोजन में सैकड़ो लोगों ने आयोजन का लाभ लिया. आयोजन को सफल बनाने के लिए इस वक्त रफीउद्दीन बाबू साहब, तनवीर काजी, आरिफ हुसैन, नईमुद्दीन पठान उर्फ नम्मू, शहजाद खान, अरबाज खान, सैयद नाजिम, सगीरूद्दीन, नायर भाई उर्फ बाबू सहाब, समीउद्दीन, फसीउद्दीन, आमिर खान, अकिल भाई अलमारी वाले, रिजवान खान उर्फ जानू, अहमद जमींदार, फईमुद्दीन, दानिश, नूर खान, शाकिब खान, इफ्तेखार खान आदि ने प्रयास किए.

विभिन्न स्थानों पर लंगर व शरबत वितरण
10 मोहर्रम के अवसर पर स्थानीय चांदनी चौक, नागपुरी गेट चौक, पठान चौक, अंसार नगर, ताज नगर नं. 2, गुलिस्ता नगर, अलबदर हॉल, सेवादल नगर, गौस नगर, रहमत नगर, रौशन नगर आदि परिसर में भव्य लंगर का आयोजन किया गया था. इसी के साथ कई स्थानों पर शरबत वितरण भी किया गया.

Related Articles

Back to top button