भारत छोडो आंदोलन की 80 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विनायक विज्ञान महा. के एनसीसी कैडेट्स बनेंगे उत्पादनों की आवाज
अमरावती-/ दि.9 विनायक विज्ञान महाविद्यालय के एन. सी. सी. यूनिट, नां.खंडे (श्री शिवाजी साइंस कॉलेज, अमरावती की उप-यूनिट) और 3 महाराष्ट्र सिग्नल कंपनी एन.सी. सी.,अमरावती से संलग्नित एन.सी.सी. कैडेट्स एवं समन्वयक डॉ. प्रशांत खरात ने भारत छोडो आंदोलन दिवस की 80 वीं वर्षगाठ के अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नांदगांव खंडेश्वर का दौरा कर वहा से शिक्षित कैडेट्स एवं छात्रो को खुद का व्यवसाय शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया और स्थानीय नागरिको से भी स्थानीय उत्पादनों को प्राथमिकता देने का आवाहन किया गया.
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत खरात ने सभी कैडेट्स एवं छात्रों को बताया कि भारत इस वर्ष अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 8 अगस्त 1942 को भारत छोडो आंदोलन चलाने का फैसला किया गया इसकी जमीनी स्तर पर शुरूआत इसके अगले दिन 9 अगस्त को हुई थी जिसे अगस्त क्रांति के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष 9 अगस्त 2022 को भारत छोडों आंदोलन दिवस की 80 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. भारत की आजादी के कई आंदोलन चलाये गये. जिसमें भारत छोडों आंदोलन ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.