अमरावती

संत कबीर की जयंती निमित्त गुरूद्वारा में सर्वधर्म समभाव का दर्शन

राजापेठ परिसर में स्थित गुरूद्वारा में सवधर्मीय प्रतिनिधि का स्वागत किया

अमरावती/ दि.१७- सामाजिक सद्भाव अबाधित रहकर सर्वधर्मीय लोगों को सर्वधर्म समभाव विचार का जतन किया जाए, धर्म-धर्म में वाद विवाद व दूरिया निर्माण नहीं होनी चाहिए, उसके बजाय सभी धर्मियों की, सभी पंथियों की एकता बनी रहे, शांतिपूर्वक प्रत्येक को धर्म विचार स्वीकार कर अपना जीवन जी सके, इस विचार के साथ बीते कुछ दिनों से अमरावती स्थित विविध सामाजिक संस्था, संगठन पहल कर रहे है. विविध धर्म के लोगों का इस विचार को उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है. हाल ही में संपन्न हुए शिवराज्याभिषेक दिन निमित्त साबनपुरा मस्जिद परिसर में लिया गया रक्तदान शिविर व उसके पश्चात संत कबीर की जयंती निमित्त स्थानीय राजापेठ परिसर में स्थित गुरूद्वारा में सर्वधर्म समभाव का दर्शन हुआ. संत कबीर का विचार कृति में लाने की द़ृष्टि से अमरावतीवासियों का यह महत्वपूर्ण कदम है. गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों ने सर्वधर्मीय प्रतिनिधि का स्वागत किया. प्रार्थना व गुरूग्रंथ साहिब वाचन के पश्चात मानवता का संदेश दिया गया.
राष्ट्र सेवादल अमरावती, बौध्द धर्मीय भंतेजी, क्रिश्चन धर्मीय सिस्टर प्रतिनिधि, मुस्लिम धर्मीय महिला प्रतिनिधि, हिंदू धर्मीय प्रतिनिधि, अन्य धर्मिय प्रतिनिधियों का गुरूद्वारा सभागृह में संपन्न हुए कार्यक्रम में सिख धर्मीय भाईयों ने मानवता व धार्मिक, सामाजिक सद्भाव आवश्यक है, कहा. इस आयोजन में सहभागी हुए विविध प्रतिनिधियों ने गुरूद्वारा समिति का धन्यवाद व्यक्त किया. शहर में ऐसा ही सामाजिक व धार्मिक सद्भाव भविष्य में भी बढता रहे, ऐसा संकल्प व्यक्त किया.

Back to top button