अमरावती

श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय की ओर से वटपौर्णिमा निमित्त

महिला कर्मचारियों ने किया वट वृक्षारोपण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४– पेड़ो का महत्व अनादिकाल से चला आ रहा है. जिसमें देशी पेड़ो का तो कोई पर्याय नहीं है. उनके अनेक लाभ के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता कोरोना के कारण अधोरेखित हो गई है. उसी पृष्ठभूमि पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था, अमरावती द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला संलग्न श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय अमरावती राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से महिला कर्मचारी यानी सावित्री की बेटियों के हाथों वट वृक्षारोपण किया गया. इसके बाद विधिवत पूजा की गई. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शशांक देशमुख, प्रा. संध्या बुरंगे, प्रा. माधुरी टेकाडे, प्रा. शीतल चितोडे, प्रा. जयश्री कडू, प्रा. कल्पना पाटिल, मीरा पांडे, सीमा जवंजाल, सरिता इंगोले, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रा दिनेश देशमुख उपस्थित थे.े इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए विलास पडोले्र, अतुल वानखडे, लोकेश देशमुख, पंकज वानखडे और संदीप निर्गुले ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button