अमरावती

विश्व दिव्यांग दिन निमित्त आधार बेघर के कार्यकर्ताओं की अंध विद्यालय को भेंट

अमरावती / दि. 8- शहर के वडाली परिसर में डॉ. नरेंद्र भीवापुरकर अंंध विद्यालय की अत्यंत सफल गतिविधियां संस्थाध्यक्ष प्रवीण मालपानी व उनकी टीम  तथा प्राचार्य नवनाथ इंगोले व उनकी टीम के मार्गदर्शन में शुरू है. वैश्विक अपंग दिन के अवसर पर अंध विद्यालय सहित आधार शहरी  बेघर लोगों के लिए निवास व्यवस्था हेतु बडनेरा में आधार संस्था के अध्यक्ष राजीव बसवनाथे व सचिव ज्योति राठोड को सहायता की गई.

यह सहायता ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट द्बारा आयोजित एक स्नेह भोजन कार्यक्रम में की गई. संस्था के भोजन कक्ष में नवनाथ इंगोले ने इन कार्यकर्ताओं का सत्कार डॉ. गोविंद कासट द्बारा लिखित ‘साढेसात से साढेसात’  इन अंध विद्यालय का आर्केस्ट्रा निरंतर 12 घंटे चला. इस कार्यक्रम में पुस्तक भेंट दी गई. प्राचार्य नवनाथ इंगोले ने संपूर्ण परिसर व कामकाज इन कार्यकर्ताओं को रनिंग कॉमेंट्री समझाकर बताया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण अवसरमोल व मित्रमंडली के विवेक सहस्त्रबुध्दे व राजेंद्र पचगाडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button