अमरावती

डाक सेवक बैठे एक दिवसीय भुख हडताल पर

कर्मचारी विरोधी कानून रद्द करने ऐसी 14 सूत्रीय मांग

अमरावती/ दि.16– कर्मचारी विरोधी कानून रद्द करने जैसी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के बैनर तले डाक सेवक आज यहां के विभागीय कार्यालय के सामने एक दिवसीय भुख हडताल पर बैठे.
ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, कर्मचारी विरोधी कानून रद्द किया जाए, नई बंद कर पुरानी पेंशन योजना शुरु की जाए, जीडीएस समेत सभी कर्मचारियों को विश्व व्यापी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे, सामूहिक बीमा कवच लागू करे, डाक सेवक का निजीकरण रोका जाए, सरकारी कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए, 1 जनवरी 2016 से 12, 24, 36 वे वार्षिक तीन आर्थिक पदोन्नति लागू करे, पेड लिव 180 दिनों तक जमा करे, केंद्रीय मेडिकल सुविधा ईएसआई अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे, प्रोत्साहन भत्ता या मानधन पर आधारित काम बंद कर अवास्तविक टार्गेट बंद करे, बंचिग आदेश लागू करे, विवाहित महिला को अनुकंपा नियुक्ति आदेश लागू करे, सेवानिवृत्ति का लाभ काम के अंतिम दिन पेड करे, 11 फरवरी 2022 को सबस्टीट्यूट लगाने संबंधित जारी आदेश व कठोर निर्बंध वापस ले, ऐसी मांग करते समय पी.एच.जयस्वाल, एस.ए.तलकीत, एम.के.काजी, आर.एस.कोहरे, डी.यू.वानखडे, वी.एन.भेले, तौसोफुद्दीन, डाफे, चरपे, बारब्दे, पांडे, सालवन, आरोले, अलोकार, आजनकर, लोखंडे, बाबर, राउत, कुटेमाटे, कचरे, देशमुख, सवाईकर, ईनामदार, चोरे, पोवते, तंबाखे, बेलसरे, साबले, मेश्राम, आवारे, पडोले, आवारे, पोंगले, पोकले, गावंडे, ठाकरे, माहोरे, उगले, वी.ए.रिठे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button