-
पुलिस विभाग में शोक की लहर
अमरावती/दि.25 – पिछले एक साल से कोरोना संकट काल में अनेको पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना की चपेट में आए और उनकी मौत हो गई. हाल ही में बडनेरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी की मौत हो जाने से पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है. बडनेरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत कॉन्सटेबल योगेश पखाले की कुछ दिन पूर्व तबीयत खराब हुई जिसमें उन्होंने कोरोना की जांच करवायी.
19 मार्च को रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद निजी अस्तपाल में उपचार के लिए उसे दाखिल किया गया. किंतु उपचार के दौरान मंगलवार को कॉन्सटेबल योगेश पखाले की मौत हो गई. पखाले की मौत की खबर आते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई. कॉन्सटेबल योगेश पखाले पिछले 20 से 22 वर्षो से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे वह मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था. कॉन्सटेबल पखाले अपने पश्चात पत्नी दो बेटियां सहित भरापूरा परिवार छोड गए है. इसके पहले भी सिटी कोतवाली थाना व पुलिस मुख्यालय में कार्यरत दो कोरोना योद्धाओं की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.