अमरावती

 दूसरे दिन ३३९ छात्र-छात्राओं ने दी जेईई मेन्स की परीक्षा

तीनों सेंटरों पर दोनों शिफ्टों में शानदार रहा अटेंडन्स

  • कडे सुरक्षा ऐहतियात के बीच परीक्षार्थियों को दिया गया सेंटर में प्रवेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – इस समय अमरावती शहर के तीन सेंटरों पर अभियांत्रिकी प्रवेश पात्रता हेतु जेईई मेन्स की परीक्षा ली जा रही है. १ से ६ सितंबर तक दो शिफ्टों में ली जानेवाली इस परीक्षा के दूसरे दिन इन तीनोें सेंटरों पर ३७५ परीक्षार्थियों को परीक्षा देने हेतु उपस्थित रहना था. जिसमें से ३३९ परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहकर यह परीक्षा दी. ऐसे में पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन तीनों सेंटरों पर अटेंडन्स का प्रमाण काफी अच्छा रहा. साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तीनोें सेंटरोें पर हर एक परीक्षार्थी को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. साथ ही सैनिटाईजर से हाथ साफ करने के बाद ही उन्हें सेंटर परिसर में प्रवेश दिया गया. जहां पर सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैqनग करते हुए उनके शरीर का तापमान जांचा गया. बता दें कि आगामी ६ सितंबर तक चलनेवाली इस परीक्षा में अमरावती जिले से ४२९७ परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. जिनके लिए शहर में तीनों सेंटर बनाये गये है, जिनमें सिटीलैण्ड स्थित हाय ऑन डिजीटल झोन तथा समता कालोनी परिसर में नानीबाई कालेज के पास स्थित महालक्ष्मी न्युटेक सहित विद्यापीठ कैम्पस् का समावेश है. इन तीनों सेंटरों पर १ से ६ सितंबर तक प्रात: ९ से १२ व अपरान्ह ३ से ६ ऐसी दो शिफ्ट में जेईई मेन्स की ऑनलाईन परीक्षा ली जा रही है. इस बार अमरावती से जेईई में ४ हजार २९७ छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है. जिनके लिए हाय ऑन डिजीटल झोन में २१६-२१६ परीक्षार्थी रोजाना दो अलग-अलग शिफ्ट में बुलाये जा रहे हैं. इस सेंटर पर कुल ५३८ कंप्यूटर है तथा २१६ परीक्षार्थियों को एक-एक कंप्यूटर छोडकर परीक्षा देने हेतु बिठाया जा रहा है. वहीं २६४ कंप्यूटर की व्यवस्था रहनेवाले विद्यापीठ कैम्पस में रोजाना दो शिफ्टों में ११६-११६ परीक्षार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा देने हेतु बुलाया गया है. इसके अलावा ४२ कंप्यूटर की क्षमता रहनेवाले महालक्ष्मी इन्फोटेक में रोजाना २१-२१ विद्यार्थियों की दो शिफ्ट में ऑनलाईन परीक्षा ली जा रही है..

Related Articles

Back to top button