अमरावती

दूसरे दिन जिप के पांच विभागों में 46 कर्मियों का तबादला

13 कर्मचारी प्रशासकीय तबादले पर भेजे गये मेलघाट

अमरावती/दि.12- इस समय अमरावती जिला परिषद में प्रशासकीय तबादलों की प्रक्रिया जारी है और इस प्रक्रिया के दूसरे दिन गत रोज पंचायत, वित्त, शिक्षा, कृषि तथा महिला व बालकल्याण इन पांच विभागोें के 46 कर्मचारियों के तबादले किये गये. जिसमें से 13 कर्मचारियों का प्रशासकीय तबादला मेलघाट में किया गया.
बता दें कि, जिला परिषद में मंगलवार से तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई और पहले ही दिन निर्माण, सामान्य प्रशासन, पशुसंवर्धन व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के 81 कर्मचारियों के तबादले किये गये. वहीं बुधवार को दूसरे दिन जिप सभागृह में सुबह 11 बजे से सीईओ अविश्यांत पंडा, डेप्युटी साईओ तुकाराम टेकाडे, वित्त व मुख्य लेखाधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, महिला व बालकल्याण के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश घोडके व कृषि अधिकारी देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में तबादला प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके तहत पंचायत विभाग में विस्तार अधिकारी व ग्राम विस्तार अधिकारियों के 13 तबादले किये गये. साथ ही महिला व बालकल्याण विभाग में 4 पर्यवेक्षिकाओं को स्थलांतरित किया गया. इसके अलावा वित्त विभाग में कनिष्ठ सहायक लेखा व वरिष्ठ सहायक लेखा के 6, कृषि विभाग में विस्तार अधिकारी के 1, शिक्षा विभाग में विस्तार अधिकारी वर्ग 3, विस्तार अधिकारी वर्ग 2, सहायक शिक्षक (उच्च श्रेणी मराठी) व कनिष्ठ सहायक के 22 तबादले किये गये. इन 46 कर्मचारियों में से 8 कर्मचारियों की मैदानी क्षेत्र में तथा 13 कर्मचारियों की मेलघाट के दुर्गम पहाडी क्षेत्र में तैनाती की गई है.

Related Articles

Back to top button