अमरावती

रिजल्ट के दूसरे ही दिन युवक कांग्रेस मेरिट विद्यार्थियों के घर

कनक और ऋषि को दी बधाई

अमरावती/दि.3-कक्षा 10वीं का राज्य बोर्ड का परीक्षाफल घोषित होते ही कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर विलास इंगोले एवं उनकी टीम गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के घर पहुंची. विद्यार्थियों और परिजनों को बधाई दी गई. कनक गिरधारी चिरानिया ने जिले में संयुक्त टॉपर होने का बहुमान प्राप्त किया है. ऐसे ही प्रसिद्ध कार्यकर्ता सिमेशभाई श्रॉफ के सुपुत्र ऋषि ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. दोनों का अभिनंदन करने सर्वश्री इंगोले, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, मनोज भेले, युवक कांग्रेस महासचिव निखिल बिजवे, महेश उर्फ पप्पू राठी, प्रा. संजय शिरभाते, अनिकेत ढेंगले, संकेत साहू आदि पहुंचे थे. इस समय दिनेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, श्वेता चिरानिया, गिरधारी चिरानिया, पीयूष चिरानिया, किरण जगदीश गोयनका, तनिश अग्रवाल, पलक अग्रवाल, केशव अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, बजरंग शर्मा, सिमेश श्रॉफ, नरेश शिंदे, नितिन सेवक, प्रकाश पाटील, उदय सेवक, जिग्नाबेन श्रॉफ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button