अमरावतीमहाराष्ट्र

सातवें दिन ‘द रास गरबा’ में रही शीतल नीले रंग की थीम

इवेंट्स फॉक्स एंटरटेन्मेंट का अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजन

* आराधना शॉपिंग मॉल व होटल एम्पायर स्टे हैं ‘द रास गरबा’ मुख्य प्रायोजक
अमरावती/दि.10– स्थानीय सातुर्णा चौक के पास रॉयल एन्फील्ड शोरुम के बगल में स्थित मैदान पर आयोजित ‘द रास गरबा’ में कल नवरात्रोत्सव के सातवें दिन नील रंग की थीम पर गरबा रास खेला गया. यह आयोजन विगत 4 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इवेंट फॉक्स एंटरटेन्मेंट द्वारा पश्चिम विदर्भ के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत नवरात्रोत्सव के निमित्त किया गया है, जहां से रोजाना शाम गरबा प्रेमियों की अच्छी खासी भीड उमड रही है और ‘द रास गरबा’ को जबर्दस्त प्रतिसाद मिलने का सिलसिला गत रोज भी कायम रहा.
बता दें कि, इस ‘द रास गरबा’ उत्सव के लिए बडनेरा रोड पर सातुर्णा चौक स्थित रॉयल एन्फील्ड शोरूम के बगल में 50 हजार वर्गफीट वाले मैदान पर 30 हजार स्क्वेअर फीट का गरबा पंडाल साकार किया गया है. साथ ही 20 हजार स्क्वेअर फीट में पार्किंग की व्यवस्था सहित खाने-पीने व मनोरंजन के स्टॉल रखे गये है और गरबा पंडाल के चारों ओर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जहां पर आराम से बैठकर गरबा प्रेमियों द्वारा सुस्ताते हुए अन्य लोगों को गरबा खेलते देखा जाता है. इसके साथ ही इस पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है और सुरक्षा हेतु बाउंसर्स व सिक्युरिटी गार्ड्स की व्यवस्था भी की गई है, ऐसे ही यहां वाहनों की पार्किंग के लिए भरपूर स्पेस हैं. जिससे जहां आनेवाले गरबा प्रेमियों को बडी सुविधा हो रही है.
इवेंट फॉक्स एंटरटेन्मेंट की ओर से आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल व होटल एम्पायर स्टे के मुख्य प्रायोजकत्व में आयोजित किये जा रहे ‘द रास गरबा’ के आयोजन को सफल बनाने हेतु इस गरबा उत्सव के आयोजक इवेंट्स फॉक्स एण्ड इंटरटेन्मेंट के संचालक प्रतीक मोहता, राज पनपालिया व सौरभ मोहता द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर महत प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button