आरएस मुख्यालय व विमानतल आतंकवादियों के निशाने पर!
दो किमी. परिसर में ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी
नागपुर/ दि.2– राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मुख्यालय व बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल और शहर के महत्वपूर्ण स्थल फिर एक बार आतंकवादियों के निशाने पर है. ऐसी जानकारी पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई. जिसमें शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर दो किमी. परिसर में ड्रोन के इस्तेमाल व अन्य हवाई उपकरणों पर पाबंदी कायम रखी गई है.
ड्रोन, एअरोमॉडेलस, पैराशूट, पॅराग्लाइडिंग व अन्य साधनों के माध्यम से शहर के मुख्य स्थलों पर हमला होने की संभावना सहायक पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे व्दारा व्यक्त की गई है. जिसमें सहआयुक्त दोरजे व्दारा ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी के आदेश जारी किए गए है. ड्रोन के इस्तेमाल व अन्य हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर आज से 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी गई है. इस प्रकार के उपकरणों का इस्तेमाल किए जाने के लिए पुलिस आयुक्त की अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के हवाई उपकरणों का इस्तेमाल किए जाने पर भादवी की कलम 188 अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ऐसे आदेश जारी किए गए है.