* जेनिथ हार्ट एंड मल्टी स्पेशिलीटी हॉस्पीटल का आयोजन
अमरावती/दि.26– विश्व हृदय दिवस 2023 के अवसर पर स्थानीय जेनिथ हार्ट एंड मल्टी स्पेशिलीटी हॉस्पीटल की ओर से मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में 1 अक्टुबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विश्व हृदय दिवस निमित्त हृदय रोग की जागरुकता विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी पत्रपरिषद व्दारा जेनिथ हॉस्पीटल के डॉ. निरज राघानी ने दी.
जानकारी देते समय डॉ. राघानी ने बताया कि आज की इस भागदौड की जिंदगी में हर कोई अपने स्वास्थ की ओर ध्यान नहीं दे पाता. शरीर का सबसे अहम हिस्सा हार्ट(दिल) की ओर भी असमय खान-पान के चलते किसी का ध्यान नहीं जाता है. जिसके कारण ज्यादाततर युवाओं में हार्ट की तकलीफ बढ रही है और मरिजों में इजाफा हो रहा है. इन्ही बातों को ध्यान में रख कर स्थानीय जेनिश हॉस्पीटल की ओर से 1 अक्टुबर को यह शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के माध्यम से लोगों को हार्ट अटैक क्या है और क्या इससे बचा जा सकता है. लक्षण या संकेत जो यह बताते है की आपका हृदय ठीक से काम कर रहा है या नहीं? हृदय रोग से लडने के लिए हम क्या कर सकते है? मानसिक तनाव कम करने के उपाय, हेल्दी हार्ट फूड क्या है? हृदय को तंदुरुस्त रखने के लिए क्या खाएं, क्या न खाए.ऐसे अनेक विषयों पर जेनिथ हॉस्पीटल के कार्डियॉजिस्ट डॉ. निरज राघानी, प्रमुख पौष्टिकाचार्य डॉ. काजल केशवानी, मोटिवेशनल स्पीकर एंड लाईफ कोच निलेश पर्तानी अनेक बातों पर लोगों से चर्चा करेगें. शिवीर में लाईव सीपीआर शिवीर का आयोजन किया जाएगा. शिवीर में आने वाले सभी सदस्यों को निःशुल्क हेल्थ कूपन दिया जाएगा. सेमिनार के अंतर्गत हृदय रोग संबंधी एक नाटिका का आयोजन भी किया जाएगा. इस सेमिनार का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने व हृदय रोग संबंधी जागरूकता में अपने अन्य साथियों को जागरूक करने का आवाहन इस समय आयोजकों की ओर से किया गया है. पत्रपरिषद में डॉ. निरज राघानी ने जानकारी दी.