किसके कहने पर रोके 99 करोड के 47 काम
महापालिका की कार्यप्रणाली से विधायक खोडके खफा
* सभी विभागों के कार्य की मैराथन समीक्षा
* वर्क ऑर्डर के बावजूद रोके गये विकास कार्य
* हाउस टैक्स बिलों में चूक नहीं होने का प्रशासन का दावा
* संजय खोडके भी थे मौजूद, अधिकारियोें को लिया आडे हाथ
अमरावती/ दि. 2-अगले कुछ माह में महापालिका के इलेक्शन होने की संभावना व चर्चा के बीच शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने आज महापालिका पहुंची और आयुक्त एवं सभी विभाग प्रमुख व अधिकारियों के साथ प्रत्येक विभाग का कामों का अवलोकन किया. मनपा के आंबेडकर सभागार में समाचार लिखे जाने तक शुरू समीक्षा बैठक में विधायक खोडके एवं उनके यजमान संजय खोडके ने एक-एक विभाग के कार्य का अवलोकन किया. जन समस्याओं व शिकायतों पर बात की. अनेक मुद्दों पर प्रशासन को आडे हाथ लेकर आयुक्त सचिन कलंत्रे को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के निर्देश विधायक खोडके ने दिए. मंच पर खोडके दंपत्ति के साथ आयुक्त सचिन कलंत्रे, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, महेश देशमुख विराजमान थे. उसी प्रकार समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, नागरिक और राकांपा पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीपी डीसी के काम रोकने पर नाराजगी
बैठक के आरंभ में ही अनेक जन शिकायतों पर चर्चा की गई. उसी प्रकार डीपी डीसी से मंजूर 99 करोड रूपए के 47 कामों के रोके जाने पर विधायक खोडके बुरी तरह गुस्सा हुई. उन्होंने अधिकारियों से सवाल किए कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले उपरोक्त विकास कार्य मंजूर हो गये थे. फंड आ गया था. वर्कआर्डर के साथ भूमिपूजन भी हो गये थे. बावजूद इसके इन कामों को रोका गया.
* राजनीतिक दबाव
खोडके ने अधिकारियों को काम रोके जाने के मुद्दे पर खरी खोटी सुनाई. यह भी आरोप किया कि राजनीतिक दबाव के चलते काम रोके गये. इसका उन्हें पूरा पता है. तब शहर अभियंता रवीन्द्र पवार ने खुलासा करने का प्रयत्न किया. पवार ने कहा कि 26 कार्य बराबर शुरू है. ऐसे में संजय खोडके ने आयुक्त कलंत्रे को व्यक्तिगत रूप से इस पर ध्यान देकर विशेष ड्राइव लेकर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.
* हाउस टैक्स की शिकायतें बेजा
बैठक के आरंभ में ही संपत्ति कर के मुद्दे पर लोगों की काफी शिकायतें रहने की बात विधायक खोडके ने कही. तब आयुक्त कलंत्रे ने स्पष्ट किया कि टैक्स पुरानी दरों पर ही वसूला जा रहा है. पुराना बकाया पर ब्याज भी नियमानुसार होने का दावा उन्होंने किया. यह भी बताया कि अधिकांश शिकायतों का निपटारा किया गया है. उसी प्रकार ओपन प्लॉट पर टैक्स लगा है. कमर्शियल वास्तु पर टैक्स लागू है. उसका बकाया वसूलना प्रशासन का कार्य है.
* पॉलिटीकल प्रेशर का शिकार हुए मनपा के शहर अभियंता पनपालिया
– ‘बुरंगे’ को काम पर रखने या हटाने को लेकर झेला राजनीतिक दबाव
– ऑफिस आना छोडा, रिटायरमेंट में 4 माह बाकी रहते दिया वीआरएस का पत्र
अमरावती मनपा के शहर अभियंता किशोर पनपालिया की सेवानिवृत्ति में अभी करीब 4 माह का समय शेष है. लेकिन इससे पहले ही किशोर पनपालिया ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति यानि वीआरएस के लिए आवेदन किया है और वे लंबी छुट्टी पर भी चले गये है. इसे लेकर सूत्रों ेके जरिए पता चला है कि, किसी ‘बुरंगे’ नामक युवक को काम पर रखने अथवा नहीं रखने को लेकर खुद पर आने वाले पॉलिटीकल प्रेशर से शहर अभियंता किशोर पनपालिया त्रस्त हो चले थे. पता चला है कि, कुछ समय पहले किशोर पनपालिया ने कर्तव्य में कोताही करने के चलते बुरंगे नामक कर्मचारी को काम से हटा दिया था. जिसके बाद शहर के एक पॉलिटीकल व्यक्ति ने किशोर पनपालिया पर दबाव डालते हुए बुरंगे को काम पर वापिस रखने हेतु कहा. ऐसे में पनपालिया ने बुरंगे को काम पर वापिस रख लिया, तो पहले वाले पॉलिटीकल व्यक्ति के आका ने पनपालिया को फोन करते हुए बुरंगे को काम पर वापिस कैसे लिया कहकर जबर्दस्त फटकार लगाई, जिसके चलते पनपालिया ने बुरंगे को एक बार फिर काम से हटाने का आदेश जारी किया और उसी दिन से खुद पर पड रहे पॉलिटीकल प्रेशर के चलते उन्होंने मनपा के शहर अभियंता कार्यालय में आना बंद कर दिया. साथ ही किशोर पनपालिया ने अगले चार माह के बाद होने वाली अपनी सेवानिवृत्ति से पहले ही लंबी छुट्टी पर जाने की अर्जी डाल दी और सेवानिवृत्ति में महज 4 माह का समय शेष रहने के बावजूद पनपालिया ने वॉलेंटीयर रिटायरमेंट यानि स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेने के लिए भी आवेदन कर दिया है.
* नगरोत्थान के 23 काम शुरू
नगरोत्थान योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में मंथर गति से काम होने का आरोप पूर्व पार्षद और राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कई कालोनी और बस्तियों में आधे अधूरे काम के कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है. डवरे ने अपने ही क्षेत्र में अधूरे पडे कार्य को प्राथमिकता से करने की मांग रखी. उन्होंने बताया कि शीघ्र संत गजानन महाराज प्रकट उत्सव आनेवाला है. इसलिए काम होने चाहिए. तब प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नगरोत्थान के काफी काम शुरू है. जल्द पूरे होंगे.
* चौराहों का सौंदर्यीकरण रूका
विधायक खोडके ने 11 चौरस्तों के सौंदर्यीकरण हेतु 5.54 करोड की निधि दो वर्षो से आ जाने के बावजूद काम आधे अधूरे पडे हैं. यह स्पष्ट करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई. तब बताया गया कि वेलकम पाइंट का 50 प्रतिशत, गर्ल्स हाईस्कूल चौक का 20 प्रतिशत और नागपुरी गेट चौक का काम लगभग पूर्ण हो गया है. इस मुद्दे पर भी संजय खोडके ने आंकडों के साथ प्रशासन को निरूत्तर कर दिया. उन्होंने कहा कि 18 माह में कार्य पूर्ण होना चाहिए था. वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. ठेकेदार मालानी से प्रोजेक्ट रिपोर्ट की समीक्षा करने के निर्देश उन्होंने दिए.
* वडाली का काम अटका
वडाली तालाब और उद्यान को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने और क्षेत्र के विकास के 19.62 करोड का काम भी दो वर्षो में नहीं हो पाने के मुद्दे पर खोडके ने प्रशासन को फटकारा. इन विकास कार्यो के प्रभारी इंजीनियर आगरकर छुट्टी पर थे. ऐसे में खोडके ने रिव्यू लेकर काम शीघ्र पूर्ण करने कहा. शिक्षा विभाग के कामों को लेकर भी विधायक महोदया ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अगले शिक्षा सत्र में गणवेश और पुस्तकें समय पर उपलब्ध करवाने के लिए अभी से नियोजन शुरू करें.
*35 करोड का अनुदान चाहिए
विविध कामों की समीक्षा और जन शिकायतों की सुनवाई पश्चात आयुक्त कलंत्रे ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मनपा का आमदनी का जरिया हाउस टैक्स ही है. काफी काम पडे हैं. ऐेसे में मनपा को 30-35 करोड के विशेष अनुदान की दरकार है. राज्य शासन से अनुदान मिलना चाहिए. इस पर खोडके ने प्रयास करने और प्रस्ताव देने कहा. जन्म मृत्यु विभाग से प्रमाणपत्र मिलने में हो रहे महीनों के विलंब के विषय में आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सिस्टम बदलना आवश्यक है. उसी प्रकार उन्होंने झोन निहाय लिंक देने का भी प्रस्ताव शिकायतें दूर कर सकता है.
* नवसारी में खेल संकुल !
नवसारी में मनपा की 2 हजार वर्ग फीट जमीन पर 2014-15 में मार्केट प्रस्तावित था. ताकि मनपा को इनकम हो सके. इस विषय में खोडके ने स्पष्ट कर दिया कि वह जगह क्रीडांगण के लिए आरक्षित है. वहां कमर्शियल संकुल नहीं बनाया जा सकता. उसके स्थान पर स्पोर्टस काम्प्लेक्स के बारे में विचार हो सकता है. प्रस्ताव बनाया जा सकता है.