अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्व महिला दिवस पर 10 परिवारों में आई ‘लक्ष्मी’

डफरिन अस्पताल में सर्वाधिक कन्याओं का जन्म

अमरावती/दि.10– विगत 8 मार्च को स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल में कुल 19 गर्भवती महिलाओं की प्रसूति हुई. जिसके जरिए 10 कन्याओं व 9 बच्चों का जन्म हुआ. इस समय महिला दिवस पर अपने घर में कन्यारत्न का आगमन होने पर संबंधित परिवारों ने हर्ष जताते हुए अपने घर में लक्ष्मी का आगमन होने की बात कही. साथ ही इस समय अस्पताल द्वारा भी विश्व महिला दिवस मनाया गया. इसके अलावा अस्पताल की महिला चिकित्सकों व परिचारिकाओं ने भी महिला दिवस पर जन्मी बच्चियों के परिजनों का सत्कार किया और उन्हें महिला दिवस पर कन्यारत्न प्राप्त होने की बधाई दी.

* सिजेरियन के जरिए 4 व नॉर्मल डिलीवरी से 6 प्रसूतियां
महिला दिवस पर जन्मी 10 बच्चियों में से 4 बच्चियों का जन्म सिजेरियन तथा 6 बच्चियों का जन्म सामान्य प्रसूति के जरिए होने की जानकारी डफरिन अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई है.

* 8 मार्च को 24 घंटे की कालावधि दौरान डफरिन अस्पताल में कुल 19 बच्चों का जन्म हुआ. जिनमें सर्वाधिक 10 बच्चियों का समावेश है. महिला दिवस के निमित्त अस्पताल में कार्यरत सभी महिला डॉक्टरों व परिचारिकाओं सहित नवजात बच्चियों के परिजनों का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
– डॉ. विनोद पवार
वैद्यकीय अधीक्षक, डफरिन अस्पताल.

 

Back to top button