* आत्मीयता के साथ चर्चा कर हालचाल जाना
अमरावती/ दि.20– जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर की ममतामयी छबी से सभी वाकिफ है. हाल ही में वे कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी अस्पताल में उपचार के दौरान काम कर रही थी. उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र और गृह नगर की फिक्र है. और कार्यकर्ताओं के प्रति उन्हें विशेष लगाव है वे अपने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भुलती. एक बार फिर उनकी ममतामयी छबी सामने आयी है. जिसमें उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता धीरज श्रीवास से सीधे संपर्क कर उन्हें शासकीय विश्रामगृह में मिलने के लिए बुलाया.
कई दिनों के पश्चात एक छोटे से कार्यकर्ता को सीधे पालकमंत्री का फोन आने पर धीरज श्रीवास गदगद हो उठे और वे पालकमंत्री से मिलने शासकीय विश्रामगृह पहुंचे. जहां पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने धीरज के साथ आत्मीय चर्चा की और हालचाल जाना और यह भी कहा कि मुझे तु भूल गया क्या. ताई ने फिर एक बार अपने व्यवहार से सिद्ध किया कि कार्यकर्ता पास रहे या दूर वह हमेशा उनके साथ रहती है.
राजनीती क्षेत्र में यशोमति ताई को दिलवाला माना जाता है. धीरज श्रीवास उन्हें अपनी बहन मानते है और उनके साथ राजनीति से बढकर रिश्ता रखते है. गौरतलब है कि धीरज श्रीवास को विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके का कट्टर समर्थक माना जाता है. उनकी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से भी नजदिकया.