अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऑन्को सर्जन डॉ. गांधी अमरावती में देगी सेवा

अमरावती/ दि. 18- प्रसिध्द थोरेसिक ऑन्को सर्जन डॉ. शिल्पा गांधी अमरावती में सेवा प्रदान करेगी. वे कल शनिवार 19 अक्तूबर को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक सुजान सर्जीकल एवं कैन्सर अस्पताल में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेगी. चयनित मरीजों का अमरावती में ही ऑपरेशन किया जायेगा. उनके पास परामर्श के लिए नंबर लगाने हेतु संपर्क नंबर 6290124502 से संपर्क कर सकते हैं. डॉ. शिल्पा गांधी फेफडों के कैंसर, अन्न नलिका, वेट्स, रोमोटिक सर्जरी और थोरेसिक सर्जरी में तज्ञ चिकित्सक हैं.

Back to top button