अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमला, लूटपाट में एक आरोपी दबोचा

फरशी स्टॉप-कॉलेज रोड की घटना में पुलिस तत्पर

* 15 लोगों ने किया था दुपहिया चालक पर वार
अमरावती/दि.20 – राजापेठ थाना क्षेत्र के फरशी स्टॉप-नरसम्मा कॉलेज रोड पर गत रात 10 बजे दुपहिया चालक पर हमला कर लूटपाट करने वाले 15 आरोपियों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया है. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने तौफिक कुरैशी मुश्ताक कुरैशी (24) से 53,500 रुपए नगद लूट लिये थे. तौफिक और उनके मित्र सोहेल को लात-घूसों से पीटा गया. लूटपाट भी की गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जय दिगंबर चौधरी (19, गोपाल नगर) को बंदी बनाया है.
घटना की शिकायत के अनुसार तौफिक अपने मित्र सोहेल, अब्बास, असलम, शोएब, शाहबाज के साथ दुपहिया से तापडिया मॉल से घर कैम्प की ओर लौट रहे थे, तब 15 लोगों ने एक की दुपहिया को उसके मित्र अब्बास की दुपहिया का धक्का लगा. अब्बास के पैर में चोट आयी. तब सभी मित्र रुके. तभी 15 लोग वहां गाडियां लेकर आये और एक ने अब्बास को चाटा मार दिया.
इसके बाद एक ने उसे नाम पूछा फिर 15 लोगों ने उन लोगों से मारपीट शुरु कर दी. लात-घूसों से पीटा गया. सोहेल के चेहरे पर घूसे मारे, कमर में चाकू मार दिया. तौफिक कुरैशी की जेब से 53,500 रुपए कैश छीन लेने का आरोप शिकायत मेें किया गया. कहा गया कि, चेहरे, पीठ पर लात-घूसों से मारा गया. गर्दन के पीछे चाकू भी मारा गया. सोहेल और उसे अर्थात तौफिक को अधिक चोट आने से उन लोगों को फ्रेजरपुरा थाने लाया गया. फिर पुलिस ने इर्विन अस्पताल में भर्ती किया. तौफिक की शिकायत में कहा गया कि, उसका मोबाइल भी तोड दिया गया. घटना के बाद 15 लोग वहां से भाग जाने की जानकारी तौफिक ने पुलिस को दी. पुलिस ने दफा 143, 147, 149, 324, 395, 397 के तहत अपराध दर्ज कर एक आरोपी जय चौधरी को दबोचा है. डीसीपी शिंदे एवं एसीपी शिवाजी बचाटे और पुलिस अधिकारी प्रकरण की जांच कर रहे है.

Back to top button