अमरावतीमुख्य समाचार

एमडी ड्रग्ज के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रॉन्च की यूनिट-1 ने की कार्रवाई

* सीपी रेड्डी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.25 – शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रॉन्च की यूनिट-1 ने गुप्त सूचना के आधार पर बडनेरा में कार्रवाई करते हुए सूरज शिवकुमार तिवारी (33, चिचफैल) नामक व्यक्ति को 35 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप के साथ अपनी हिरासत में लिया. इस एमडी ड्रग्ज की कीमत करीब 3 लाख 40 हजार रुपए आकी गई है. वहीं आरोपी के 4 साथियों की तलाश जारी है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा आज अपने कक्ष में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
सीपी रेड्डी ने इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, चिचफैल में रहने वाला सूरज तिवारी इन दिनों मुंबई के मालाड परिसर में ही रहता है और मुंबई से एमडी ड्रग्ज की खेप को अमरावती लाने का काम करता है. ठाणे के भिवंडी स्थित कल्याण फाटा निवासी मेहमूद नामक व्यक्ति से ड्रग की खेप लेकर सूरज तिवारी द्बारा उसे अमरावती के सातखिराडी में रहने वाले आदेश पंचारिया तथा किशोर नगर में रहने वाले पंकज उगले व धीरज भुयार को पहुंचाता है. इस काम के लिए सूरज तिवारी को हर खेप की एवज मेेें 8 हजार रुपए मिलते है. ऐसी जानकारी हिरासत में लिए जाने के बाद सूरज तिवारी ने क्राइम ब्रॉन्च की यूनिट क्रमांक-1 को दी. जिसके बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (ब), 8 (क) व 29 के तहत मामला दर्ज करते हुए सूरज तिवारी को अपनी हिरासत में लिया गया. वहीं अन्य 4 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करनी शुरु की गई.
ड्रग्ज तस्करी को लेकर यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रॉन्च यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में सायबर पुलिस स्टेशन के पीआई गजानन तामटे के सहयोग से एपीआई मनीष बाकोडे, एपीआई रविंद्र सहारे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा बाहेकर, सतीश देशमुख, फिरोज खान, सुधीर गुडधे, नापोका दिनेश नांदे, पोका सुरेश चव्हाण, निवृत्ति काकड, निखिल गेडाम, विनोद गुडधे, चालक पोकां अमोल बहादरपुरे, भूषण पदमने व आकाश कांबले के पथक द्बारा की गई.

* जल्द लगेगे शहर में 150 सीसीटीवी कैमरे
इस समय पत्रकारों द्बारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीपी रेड्डी ने बताया कि, विगत दिनों शहर के वेलकम प्वॉईंट स्थित निजी बस अड्डे के आसपास सुरक्षा के लिहाज से शहर यातायात पुलिस विभाग द्बारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. इसी तरह समूचे शहर में कुल 150 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का नियोजन किया जा रहा है. जिसके लिए अमरावती के नवनियुक्त जिलाधीश सौरभ कटियार एवं मनपा आयुक्त देविदास पवार के साथ संयुक्त रुप से चर्चा करते हुए निधी हेतु आवश्यक प्रस्ताव मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button