अमरावतीमुख्य समाचार

मो. अजिम हत्याकांड में पकडा गया एक आरोपी

शिर्डी से हुई सिद्धेश्वर चव्हाण की गिरफ्तारी

* नांदगांव पेठ में हुई थी मो. अजिम की हत्या
* सीपी रेड्डी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
* दूसरे आरोपी की चल रही तलाश
अमरावती/दि.1 – विगत रविवार 25 मार्च को तडके नांदगांव पेठ के शिवपार्वती नगर में गठित मो. अजिम मो. खालिक की हत्याकांड के मामले में अमरावती पुलिस ने शिर्डी से सिद्धेश्वर चव्हाण नामक एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसने इस हत्याकांड में खुद के शामिल रहने की बात कबूल की है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज अपने कक्ष में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी. साथ ही बताया कि, इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है और हत्याकांड की वजह को लेकर पकडे गए आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Back to top button